Thursday 22 December 2022

Dewas - पार्षद प्रतिनिधियों ने अनाधिकृत रूप से निगम प्रकाश विभाग स्टोर से उठाई एलईडी, एलईडी वापस करने के लिए आयुक्त ने भेजा सूचना पत्र, जमा नहीं करने पर होगी चोरी की एफआईआर दर्ज | Kosar Express

 

देवास। नगर निगम के प्रकाश विभाग मे आगामी दिवसो में संभावित क्रय की जाने वाली एलईडी लाईट संबंधित कान्ट्रेक्टर द्वारा प्रदाय किये जाने के एलईडी लाईट सेंपल के रूप मेे निगम प्रकाश विभाग के स्टोर मे दी गई थी। जो सेंपल चेक के पश्चात क्रय की जानी थी किन्तु गुरूवार को वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा, वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद प्रतिनिधि प्यारे मियां पठान, वार्ड क्रमांक 11 के निगम प्रतिपक्ष नेता व पार्षद प्रतिनिधि राहूल पवार के द्वारा शहर मे लगने वाली एलईडी के सेंपल 15 नग बिना प्रकाश विभाग स्टोर किपर की सहमति व अनाधिकृत रूप से उठाकर ले जाने पर आयुक्त द्वारा तीनों पार्षद प्रतिनिधियों को अनाधिकृत रूप से निगम प्रकाश विभाग स्टोर से लेजाई गई एलईडी वापस प्रकाश विभाग स्टोर मे 24 घंटे मे जमा कराने का सूचना पत्र दिया गया है। दी गई समयावधी मे एलईडी जमा नही किये जाने पर संबंधितो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के साथ पुलिस थाने मे एफआईआर भी दर्ज की जावेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.