गुरुवार, 8 सितंबर 2022

Dewas - उचित मूल्य की दुकान के राशन की कालाबाजारी करने वालों पर एफ आई आर दर्ज | Kosar Express


देवास। जिले के ग्राम डांगराखेड़ा की उचित मूल्य दुकान के राशन की कालाबाजारी और ब्लैक में बेचने वालों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

खाद्य अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत डांगराखेडा के निवासियों द्वारा राशन दुकान से सामग्री खुले बाजार में बेचे जाने की शिकायत कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला को प्राप्त हुई थी । कलेक्टर श्री शुक्ला के निर्देशानुसार आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बागली द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान डांगराखेडा की जाँच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बागली द्वारा की गई । दुकान के विक्रेता रवि पिता रामचन्द्र पाटीदार द्वारा राशन सामग्री अनाधिकृत लाभ कमाने की दृष्टि से खुले बाजार में विक्रय किया जाना पाया गया । गल्ला व्यापारी अखिलेश पिता गणेश जायसवाल निवासी डेहरी से राशन सामग्री जप्त की गई 1 दुकान के विक्रेता रवि पिता रामचन्द्र पाटीदार एवं गल्ला व्यापारी अखिलेश पिता गणेश जायसवाल के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत थाना बागली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.