देवास पुलिस हनीट्रेप मामले में वास्तविक आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही हैं? अय्याश डॉक्टर को फरियादी मानकर अब तक की गई कार्रवाई संदेहास्पद चर्चित हो रही हैं। कथित आरोपी जोया उर्फ मोनिसा डेविड से लगातार पूछताछ और रिमाण्ड भी संदेह को जन्म दे रहा है? क्या पुलिस जोया को मजबूर कर रही है अपने मुताबिक बयान के लिए। जोया को मीडिया से बचाने का प्रयास और पुलिस का मौन बहुत से सवालों को जन्म दे रहा हैं। चार दिन के रिमांड के बाद आज जोया को कोर्ट ने जेल भेज दिया है, कोर्ट से बाहर निकलते समय जोया बोली कि अगर मैं मुजरिम हूं तो वो डॉक्टर कौन है सारे करोड़पतियों ने मिल कर मुझे फंसाया है, मैं बेगुनाह हूं...
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.