रविवार, 11 सितंबर 2022

देवास के शाहबाज ने जीता मिस्टर इंडिया 2022 का खिताब | Kosar Express

 





देवास। भारतीय पंजा कुश्ती संघ द्वारा सोनमार्ग जम्मू एंड कश्मीर में आयोजित 44 वी राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित की गई। जिसमें देशभर से करीब 650 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में देवास के शाहबाज खान ने 90 कि.ग्रा में स्वर्ण पदक जीता, उसके पश्चात सभी वजन समूह के विजेताओं के बीच मिस्टर इंडिया 2022 के खिताब के लिए मुकाबला शुरू हुआ। जिसमें शाहबाज ने सभी प्रतिद्वंदियों को मात देकर यह खिताब अपने नाम कर देवास ओर म.प्र का नाम रोशन किया । मई माह मे शाहबाज़ ने मिस्टर एम.पी. 2022 का खि़ताब जीता था। भारतीय पंजा कुश्ती संघ (आयएएफ) ने शाहबाज को स्वर्ण पदक और एक चमचमाती ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस पर म. प्र. आर्म रेस्लिंग एसोसिएशन के सचिव अनवर पाशा ने बताया कि पंजा कुश्ती के इतिहास मे ये खि़ताब पहली बार म.प्र ने जीता है। म.प्र. आगमन पर भोपाल , इंदौर ,उज्जैन ,देवास आदि जगहों पर शाहबाज़ का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.