Friday 2 September 2022

Dewas - पोल स्थानांतरण एवं डी.पी. स्ट्रक्चर स्थानांतरण कार्य से कल इन क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय रहेगा बंद | Kosar Express

 


देवास। सहायक यंत्री मध्‍य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्‍पनी लिमिटेड देवास ने बताया कि 11 के.व्ही फीडरो पर पोल स्थानांतरण एवं डी.पी. स्ट्रक्चर स्थानांतरण का कार्य से (रामनगर से भोपाल रोड चौडिकरण एवं भोपाल रोड से मक्सि रोड चौडिकरण एवं मक्सि रोड ओवरब्रिज) 11 के.व्ही फीडरो का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। आवश्‍यकतानुसार समय घटाया बढाया जा सकता है। 


सहायक यंत्री मध्‍य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्‍पनी लिमिटेड देवास ने बताया कि 03 सितम्‍बर को तारानी कालोनी, अग्रोहा नगर, न्यायालय, एम.जी.रोड, भगतसिंह मार्ग, लाठी वकील, ए.बी.रोड आदि क्षेत्र में प्रातः 06 से 10 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा तथा मक्सी रोड़, जमना नगर, विश्राम गृह, बजरंगबली नगर, गिरीराज धाम, मारुती नगर आदि क्षेत्र में प्रातः 07 से 11 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 04 सितम्‍बर को प्रातः 07 से 10 बजे तक चुडी बाखल, पिठा रोड, कंजर मोहल्ला, बिहारीगंज, बस स्टेण्ड, वासुदेवपुरा में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 05 सितम्‍बर को प्रातः 07 से 11 बजे तक भवानी सागर, कृष्णपुरा, माताजी टेकरी में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 06 सितम्‍बर को प्रातः 07 से 11 बजे तक मक्सी रोड़, जमना नगर, विश्राम गृह, बजरंगबली नगर, गिरीराज धाम, मारुती में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 07 सितम्‍बर को प्रातः 07 से 11 बजे तक चुडी बाखल, पिठा रोड, कंजर मोहल्ला, बिहारीगंज, बस स्टेण्ड, वासुदेवपुरा में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 08  तथा 11 सितम्‍बर को प्रातः 07 से 11 बजे तक मक्सी रोड़, जमना नगर, विश्राम गृह, बजरंगबली नगर, गिरीराज धाम, मारुती नगर में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 

हनी ट्रैप मामले में आरोपी जोया उर्फ मोनिशा डेविड को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, कोर्ट ने जोया को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.