देवास। देवास दुग्ध विक्रेता संघ की बैठक मंगलवार को जिला अध्यक्ष राजेश गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें आगामी माह में दूध के भाव में बढ़ोतरी की जाने पर चर्चा की गई जिसमें यह उल्लेख किया गया कि इंदौर दुग्ध संघ उज्जैन दुग्ध संघ वह भोपाल दुग्ध संघ ने अपने क्रय भाव में 50 पैसे प्रति फेट की वृद्धि की है व अमूल मदर डेयरी व इंदौर दुग्ध संघ ने अपने विक्रय मूल्य मैं भी बढ़ोतरी की है उक्त वृद्धि के कारण दूध उत्पादक संघ व किसान संघ ने अपनी बात रखते हुए पशु पशु आहार भूसा व ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने की समस्या बताएं व आग्रह किया की दूध के भाव में वृद्धि होना किसानों के लिए हितकारी होगा। इस अवसर पर दुग्ध विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजेश गोस्वामी, भगवान सिंह राठौर, संतोष तेजवानी, कमल चावला, शब्बीर अहमद, कपूर मामा, माखन गोस्वामी, महेश पवार, भगवान पटेल, गब्बर पटेल, अजय पटेल, संजू भैया, दीपक ननवाणी सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में दिनांक 1 सितंबर 2022 से दूध के विक्रय मूल्य में 4 बढ़ोतरी की जाएगी। 1 सितंबर से दूध 58 प्रति लीटर बेचा जाएगा। बैठक में दुग्ध विक्रेता संघ ने प्रदूषण रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह भी तय किया की उपभोक्ता यदि बर्तन में दूध लेने आता है तो उसे 57 प्रति लीटर के हिसाब से दूध दिया जावेगा। यह जानकारी दुग्ध संघ के एहतेशाम उल हक ने दी
Wednesday 31 August 2022
Home
/
Dewas
/
Dewas - दुग्ध विक्रेता संघ की बैठक सम्पन्न, 1 सितंबर से 4 रु बढाकर 58 रु प्रति लीटर बेचा जाएगा दूध | Kosar Express
Dewas - दुग्ध विक्रेता संघ की बैठक सम्पन्न, 1 सितंबर से 4 रु बढाकर 58 रु प्रति लीटर बेचा जाएगा दूध | Kosar Express
देवास। देवास दुग्ध विक्रेता संघ की बैठक मंगलवार को जिला अध्यक्ष राजेश गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें आगामी माह में दूध के भाव में बढ़ोतरी की जाने पर चर्चा की गई जिसमें यह उल्लेख किया गया कि इंदौर दुग्ध संघ उज्जैन दुग्ध संघ वह भोपाल दुग्ध संघ ने अपने क्रय भाव में 50 पैसे प्रति फेट की वृद्धि की है व अमूल मदर डेयरी व इंदौर दुग्ध संघ ने अपने विक्रय मूल्य मैं भी बढ़ोतरी की है उक्त वृद्धि के कारण दूध उत्पादक संघ व किसान संघ ने अपनी बात रखते हुए पशु पशु आहार भूसा व ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने की समस्या बताएं व आग्रह किया की दूध के भाव में वृद्धि होना किसानों के लिए हितकारी होगा। इस अवसर पर दुग्ध विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजेश गोस्वामी, भगवान सिंह राठौर, संतोष तेजवानी, कमल चावला, शब्बीर अहमद, कपूर मामा, माखन गोस्वामी, महेश पवार, भगवान पटेल, गब्बर पटेल, अजय पटेल, संजू भैया, दीपक ननवाणी सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में दिनांक 1 सितंबर 2022 से दूध के विक्रय मूल्य में 4 बढ़ोतरी की जाएगी। 1 सितंबर से दूध 58 प्रति लीटर बेचा जाएगा। बैठक में दुग्ध विक्रेता संघ ने प्रदूषण रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह भी तय किया की उपभोक्ता यदि बर्तन में दूध लेने आता है तो उसे 57 प्रति लीटर के हिसाब से दूध दिया जावेगा। यह जानकारी दुग्ध संघ के एहतेशाम उल हक ने दी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.