देवास। खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान ने बताया कि खनिज विभाग ने जिले में कार्यवाही कर ओवरलोड रेत के 20 डंपर किये जप्त है। कार्यवाही खनिज निरीक्षक श्री राज कुमार वराठे एवं खनिज निरीक्षक श्री रमेश सोलंकी द्वारा बिजवाड - चापडा मार्ग पर की गयी l कार्यवाही के दौरान ओवरलोड डंपर घाट सेक्शन, विभिन्न ढाबो पर गाड़ी खड़ी करके चालक भाग गये l डम्परों को थाना हाटपिपल्या मे पुलिस की अभिरक्षा मे खडा किया गया है l उक्त समस्त डम्परों के प्रकरण अर्थदंड की कार्यवाही के लिए भेजे जा रहे हैं l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.