सोमवार, 19 सितंबर 2022

Dewas - पीपलरांवा केे पास निपानिया बड़ली में स्कूल जीप तूफान पलटी, 15 से अधिक बच्चे घायल | Kosar Express

 

देवास। पीपलरांवा के पास ग्राम निपानिया बड़ली में एक स्कूल जीप तूफान पलटी हो गई। हादसे के दौरान गाड़ी में स्कूल के बच्चे सवार थे, जिसमें करीब 15 से अधिक बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है। घायल बच्चों को उपचार के लिए पीपलरावां और सोनकच्छ के अस्पतालों में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.