Monday 12 September 2022

Dewas - विद्युत लाइन सुधार कार्य के चलते शहर के इन क्षेत्रों में 13 और 15 सितम्बर को विद्युत सप्लाई रहेगा बंद | Kosar Express

 

देवास। कार्यपालन यंत्री शहर संभाग मध्‍य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्‍पनी लिमिटेड देवास ने बताया कि देवास शहर में 11 के.व्‍ही. फीडरो पर पोल स्‍थानांतरण एवं डीपी स्‍ट्रक्‍चर स्‍थानानांतरण कार्य किये जाने के चलते शहर के कुछ क्षेत्रों में 13 एवं 15 सितंबर को कुछ समय के लिए विद्युत बंद रहेगा।


जिसमें 13 सितंबर को प्रात: 07 बजे से 11 बजे तक 11 केव्‍ही टाउन 1 एवं टाउन 3 फीडर से संबंधित क्षेत्र एबी रोड, एमजी रोड, अलंकार मार्केट, गोया, सिविल लाईन, चामुण्‍डा काम्‍पलेक्‍स, एलआईसी टावर, मिर्ची बाजार, शुक्रवारिया हाट, सुतार बाखल, अलंकार मार्केट, लाल गेट एवं कर्मचारी कॉलोनी, उज्‍जैन रोड, नई आबादी, स्‍टेशन रोड, पशु हाट, गीताभवन में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।


इसी प्रकार 15 सितंबर को प्रात: 07 बजे से प्रात: 11 बजे तक 11 केव्ही पत्ती बाजार फीडर से संबंधित क्षेत्र चुड़ी बाखल, पीठा रोड, बिहारीगंज, बस स्टैंड, वासुदेवपुरा में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। विद्युत प्रदाय आवश्यकतानुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.