देवास। देवास में एक लव ट्राइएंगल मर्डर का मामला सामने आता है, जिसमें एक युवक की प्रेमिका ने अपनी सहेली के साथ मिलकर दूसरी प्रेमिका की हत्या के दी है। प्रेमी, प्रेमिका और एक सहेली पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल मृतिका मेडिकल संचालक युवक से प्रेम करती थी और उससे शादी भी कर चुकी थी, उसी युवक से एक अन्य लड़की भी प्रेम करती थी। जिसने अपनी सहेली के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती द्वारा जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली है। मामले की जांच करते हुए पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य मिले, जिसमें पता चला की दो सहेलियों ने मिल के युवती की गला घोंटकर हत्या की है। रानी उर्फ राजू मालवीय पिता हरि सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बरछापूरा थाना जावर जिला सीहोर तीन-चार वर्षों से देवास में किराए के मकान में अकेली रहती थी। वह केदारेश्वर मंदिर के पास स्थित बबलू उर्फ नरसिंह दास पिता मनोज के मेडिकल पर काम करती थी। बबलू ने 3 महीने पूर्व रानी से मंदिर में जाकर विवाह रचा लिया और दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। बबलू पहले से ही शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। बबलू के अवैध संबंध एक अन्य प्रेमिका रितु गौड़ निवासी महेश टाकीज से भी थे। आए दिन दोनों प्रेमिकाओं का झगड़ा होता था। रितु ने अपनी एक सहेली प्रियंका कुशवाहा के साथ रानी की हत्या की योजना बनाई। आरोपी रितु और प्रियंका दोनों ज्वेलर्स की दुकान पर काम करती हैं। दोनों शाम के समय दुकान से निकली और सीधे रानी के घर पर पहुंची, जहां पर आपस में खूब झगड़ा हुआ। रितु और प्रियंका ने अपने दुपट्टे से रानी का गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद प्रियंका कुशवाहा वापस दुकान पर चली गई और रितु ने बबलू को पूरी घटना बताई। बबलू रानी के घर पहुंचा और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने बबलू परमार्थी, रितु और प्रियंका के खिलाफ धारा 302 और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.