![]() |
मृतक युवक मुकेश |
देवास। औद्योगिक क्षेत्र थाने में इंदौर के युवक के साथ मारपीट करने से उसकी मौत के बाद मामले में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड किया गया है। फेरी लगाकर धनिया और मिर्च पाउडर बेचने वाले युवक मुकेश की मौत के मामले में देवास एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह ने ASI देवेंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक सतीश सिकरवार, आरक्षक विकास पटेल को निलंबित किया। नकली मसाला बेचने के आरोप में मुकेश और ईश्वर को पुलिस ने पकड़ा था और औद्योगिक थाने पर दोनों युवकों के साथ मारपीट की थी। अगले दिन अस्पताल में मुकेश की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था। उल्लेखनीय है कि मुकेश के साथ वाले युवक ने कल एसपी ऑफिस में मीडिया के सामने कहा था कि मुकेश की मौत पुलिस की मार से हुई है। और अपने शरीर पर मार के घाव भी दिखाए थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.