देवास। अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट श्री शेख अलीम के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग का प्रतिनिधिमंडल मिलकर आवेदन दिया आवेदन जिसमें दोषियों को तत्काल पहचान कर तथा अपराध में धारा की वृद्धि करने एवम षडयंत्र पूर्वक ढंग से दंगे भड़काने के उद्देश्य से नारेबाजी करने से मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को मानसिक रूप से आघात हुआ है उनकी स्वतंत्रता का हनन हुआ है घटना की वीडियो उपलब्ध होने के उपरांत गंभीर अपराध होने के बावजूद औपचारिक रूप से प्रकरण दर्ज किया है वीडियो में 20 से 25 लोग यह घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहै है यह कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है तथा इस घटना में मस्जिद की संपत्ति की क्षति हुई है यह संपत्ति वक्फ की होकर शासकीय संपत्ति है दोषियों के विरुद्ध प्रचलित विधि अनुसार दंडनीय कार्यवाही की जावे तथा तत्काल गिरफ्तार कर प्रदेश अध्यक्ष महोदय ने रासुका की कार्यवाही करने की मांग की । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन,जिला अध्यक्ष अल्प संख्यक कांग्रेस शेर खान जिला महामंत्री सलमान बैग , वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष शाहिद मोदी जी,ए आर शैख साहब , देवास जिला प्रभारी रईस मंसूरी, साहिल खान, हरीश गजधर, शहंशाह मिर्जा, जुबैर गजधर आदि अल्प संख्यक कांग्रेस के सभी साथि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.