Tuesday 2 August 2022

Dewas - चौथी कक्षा के छात्र की पिटाई करने वाले प्रिंसिपल पर FIR दर्ज | Kosar Express

 



देवास। सोमवार को जिले के कांटाफोड़ के पानीगांव के सेंट जॉन स्कूल में पढ़ने वाले चौथी कक्षा के छात्र के साथ प्राचार्य के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पानीगांव के सेंट जॉन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के पिता ने थाना कांटाफोड़ पहुंचकर स्कूल प्रचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।




कंटाफोड़ के पानीगांव के सेंट जॉन स्कूल के छात्र अथर्व पंचोली जो को कक्षा चौथी का छात्र है। सोमवार को प्रिंसिपल को में आई कमीन सर बोला जिसके बाद प्रिंसिपल द्वारा छात्र अथर्व को मैं आई कम इन’ क्लास के बोर्ड पर लिखने का कहा गया था जो कि अथर्व सही से लिख नही पाया। इसी बात बात को लेकर प्रिंसिपल द्वारा अथर्व के साथ मारपीट की गई। अथर्व के पिता अखिलेश पंचोली ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की प्रिंसिपल ने अथर्व के यह बात घर पर बताने के लिए भी मना किया था और छात्र को धमकी दी थी। बालक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने प्रिंसिपल बसंत कड़िया पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अथर्व के पिता जन शिक्षा केन्द्र पानीगांव में जनशिक्षक में पद पर पदस्थ है। पूरे मामले में प्रिंसिपल ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.