Wednesday 3 August 2022

Dewas - भाजपा की तरफ से सभापति के लिए रवि जैन का नाम फाइनल | Kosar Express

 


देवास। भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम देवास के सभापति के लिए रवि जैन का नाम तय किया है। सभापति की दौड़ में कई पार्षदों के नाम चल रहे थे। रवि जैन वार्ड क्रमांक 26 से पार्षद है और पैलेस से जुड़े हैं। कल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सबकी नजरें सभापति के चुनाव पर टिकी हुई है। अब देखना ये है की रवि जैन के सामने कौन निर्दलीय प्रत्याशी आता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.