देवास। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 9 जुलाई को भाजपा की महापौर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर न केवल कार्यकर्ता बल्कि शहरवासी भी उत्सुक है। शहरवासी इस चुनावी सभा में शामिल होकर जानना चाहते हैं कि देवास शहर को लेकर मुख्यमंत्री का विजन क्या है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से देवास में हेलीपेड पर पहुंचेंगे। हेलीपेड से एरिना रोड होते हुए गायत्री शक्तिपीठ, गजरा गियर्स चौराहा, गीता भवन, स्टेशन रोड लालगेट, मंडी धर्मशाला होते हुए जवाहर चौक पहुंचेंगे तथा जवाहर चौक पर सभा को संबोधित करेंगे। शाम करीब 4.15 बजे देवास से सलकनपुर सीहोर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की देवास के महाराज स्व. तुकोजीराव पवार से गहरी दोस्ती रही है। वे इससे पूर्व भी देवास में सभा के दौरान महाराज स्व. तुकोजीराव पवार का स्मरण करते हुए भावुक हुए हैं। मुख्यमंत्री का देवास शहर से विशेष स्नेह हैं और उन्होंने समय-समय पर देवास को विकास की कई सौगातें दी है। मुख्यमंत्री की सहज-सरल भाषण शैली हर व्यक्ति को आकर्षित करती है, इसके चलते उनकी हर सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.