देवास। रविवार रात न्यू देवास में आपसी झगड़े में बीचबचाव करने गए युवक व उसके साथी पर आरोपियों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से एक युवक की मौत हो गई। बैंक नोट प्रेस पुलिस ने मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात न्यू देवास क्षेत्र में युवकों के दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान अभिषेक पिता बलराम वानखेड़े (20) निवासी पन्नी कॉलोनी न्यू देवास ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया इसी बीच किसी ने उसके सीने व अन्य जगह चाकू से वार कर दिया। इसी दौरान उसके साथी प्रवीण शिंदे निवासी न्यू देवास के सीने पर भी चाकू मारा गया। बाद में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां अभिषेक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 8 आरोपीयों मनीष उर्फ चोटी, रितेश उर्फ गलिया, अनिल यादव, विकास सिसौदिया, राजू उर्फ काजू, विकास कटारिया, कृष्णा भोई, आशीष पंड्या के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.