Wednesday 6 July 2022

Dewas - निगम द्वारा किया जाने वाला जल वितरण गुरूवार को कुछ क्षेत्रो मे नही होगा, शुक्रवार को किया जावेगा जल वितरण | Kosar Express



देवास। नगर निगम जल प्रदाय विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षिप्रा नदी मे दिनांक 5 जुलाई को रात्री मे बाढ आने से रा वॉटर की टर्बीडीटी 1900 एनटीयु ओर टीडीएस 1300 एमजी होने से फिल्टर की क्षमता आधी होने से दिनांक 7 जुलाई को नगर निगम की निम्न टंकियो से होने वाला जल वितरण नही हो पायेगा। उक्त पानी की टंकीयो से दिनांक 8 जुलाई को जल वितरण किया जावेगा। जिसमे गिरीराजधाम टंकी से होने वाले जलवितरण के क्षेत्र आवास नगर, ब्राहम्ण खेडा, जैतपुरा, बिलावली आदि क्षेत्र, न्यू देवास की टंकी के क्षेत्र न्यू देवास, वृन्दावनधाम, ग्रीन वेल्ली आदि क्षेत्र, तुलजा विहार, पठानकुआ टंकी के क्षेत्र भेरूगढ, मोमनटोला, माली मोहल्ला आदि क्षेत्र, साकेत नगर टंकी के क्षेत्र मधुबन कालोनी, बागरी मोहल्ला, पुलिस लाईन आदि क्षेत्र, शंख द्वार की टंकी से भौसले कालोनी, श्रीनगर, सहयोग कालोनी, सिन्धु नगर, उमाकांत कालोनी, स्टेशन रोड, लक्ष्मी नगर, गजानंद कालोनी, अम्बेडकर नगर, गायत्री नगर, श्रीकृष्ण कालोनी, अन्नपूर्ण नगर, साकेत नगर, पुलिस लाईन, उत्तम नगर पानी की टंकी के क्षेत्र पुष्पकुंज कालोनी, पुलिस कालोनी, ईटावा, विक्रम नगर, अन्नूर्णा नगर आदि, ताराणी कालोनी की टंकी के क्षेत्र मोती बंगला, यासीन बस्ती,, लक्ष्मीपार्क, यशवंत कालोनी,विवेकानंद कालोनी, सिविल लाईन आदि क्षेत्र, उपरोक्त क्षेत्रो मे दिनांक 7 जुलाई गुरूवार को जल वितरण नही हो पायेगा। उन क्षेत्रो मे जल वितरण 8 जुलाई शुक्रवार को किया जावेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.