देवास। दोस्तों के साथ नहाने गए बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को तालाब से निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेंडकीचक में दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए कुणाल उर्फ गौरव पिता शेरसिंह उम्र 13 वर्ष निवासी मेंडकी रोड़ की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। बताया गया है कि गौरव दोपहर में अपने तीन-चार दोस्तों के साथ नहाने के लिए ग्राम मेंडकी के तालाब में गया था। कुणाल नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया था जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची और कुणाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक परिजन का इकलोता बेटा था, पिता मजदूरी करते हैं। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.