Friday 15 April 2022

Dewas - नई आबकारी नीति कम्पोजिट शराब दुकान की धज्जियां उड़ा रहे है शराब ठेकेदार | Kosar Express

 

देवास। नई आबकारी नीति कम्पोजिट शराब दुकान की धज्जियां उड़ा रहे है शराब ठेकेदार, इस बार प्रदेश सरकार ने आबकारी नीति में एक और उल्लेखनीय बदलाव किया। जिसके तहत अब देशी और विदेशी दोनों तरह की दुकानों में दोनों तरह की शराब बेची जा सकेगी। आबकारी नीति के तहत अब इन शराब दुकानों को कम्पोजिट शराब दुकान नाम दिया गया है।  देवास में शराब ठेकेदारों का तर्क है कि 5000 और 50 रुपए की शराब खरीदने वाले एक ही जगह आकर खड़े होंगे तो दिक्कतें आएंगी। कारोबार प्रभावित होगा। नीति में दो साल के लिए प्रावधान किए गए तो एक साल बाद ही नई नीति क्यों लाई जा रही है। ए बी रोड कॉलोनी बाग स्थित शराब दुकान पर नहीं लगा कम्पोजिट शराब दुकान का बोर्ड नहीं बेची जा रही एक जगह से देसी विदेशी शराब दुकान अंग्रेजी शराब दुकान फिर अहाता और फिर देसी शराब की दुकान इसी तरह के हाल नावेल्टी चौराहा स्थित शराब दुकान का नियम में शराब दुकान 10:00 बजे बंद करने का नियम है रात्रि 11,12 बजे तक खुली रहती है यह शराब दुकान विकास नगर चौराहा स्थित दुकान तो रात्रि में 11:30 बजे तक चालू रही वही शराब दुकानों पर नहीं लगी रेट लिस्ट एमआरपी से अधिक में बिक रही शराब ठेकेदारों ने अब तक  अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगाई है और एमआरपी दर से भी अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है । ठेकेदारों के साथ ही विभागीय अधिकारियों की भी मिलीभगत उजागर होती नजर आ रही है । सरकार द्वारा देशी शराब प्लेन के क्वार्टर का मूल्य 57 रुपये व मसाला शराब का मूल्य 81 रुपये निर्धारित किया है , किंतु शराब दुकान पर यही क्वार्टर मूल्य 70 वह 100 में बेचा जा रहा है आबकारी विभाग की इसमें मिलीभगत सामने आ रही है गली मोहल्लों में शराब दुकानों से दिनभर पेटी से शराब ले जाते कई व्यक्ति दिखेंगे जो लाइसेंसी दुकान से शराब ले जाकर गली मोहल्लों में बेच रहे हैं! वहीं कई जगह पर चल रहे हैं बिना लाइसेंस के आहते





No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.