बुधवार, 30 मार्च 2022

Dewas - बकरे के लालच में पिंजरे में कैद हुआ बीएनपी में घूमने वाला तेंदुआ | Kosar Express

 



देवास। सोमवार रात को बीएनपी के वाटरवर्क्स एरिया में कुछ लोगों ने तेंदुएं तो देखा था जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है। एसडीओ वन संतोषकुमार शुक्ला ने बताया कि सोमवार को बीएनपी के वाटरवर्क्स एरिया में तेंदुआ होने की सूचना मिली थी। रेस्क्यू के लिए पिंजरा लगाकर उसमें बकरे को रखा गया था। शिकार के लालच में तेंदुआ मंगलवार रात पिंजरे में फंस गया। टीम ने इसे पकड़कर खिवनी अभ्यारण्य पहुंचाया है। इधर, बीएनपी में इस खबर के बाद राहत है। क्येांकि सुरक्षा के मद्देनजर सूचना दे दी गई थी कि वाटरवर्क्स इलाके में कोई ना जाएं। बताया जा रहा है गर्मी के सीजन में कई बार पानी की तलाश में वन्य प्राणी जंगलों से बाहर आ जाते है। बीएनपी वाटरवर्क्स क्षेत्र में दो तालाब हैं, घना जंगल है इसलिए यह वन्यप्राणियों के लिए अनुकूल है। इसी वजह से तेंदुआ इस तरफ आ गया था। वन संरक्षक पीएन मिश्रा ने यहां निरीक्षण किया और कैमरे लगाने निर्देश दिए। पिंजरा और कैमरा लगाया गया। जैसे ही पिंजरे में तेंदुआ आया, टीम ने पिंजरे को ढंक दिया ताकि वह ज्यादा आक्रामक ना हो। 24 घंटे में रेस्क्यू होने पर वन विभाग की टीम को वन संरक्षक ने प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है। एडीएम महेंद्रसिंह कवचे, वन संरक्षक पीएन मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। तेंदुए को खिवनी अभ्यारण्य के लिए रवाना किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.