देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला व पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देशानुसार जिले में जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा भूमाफ़ियाओं के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अनुभाग कन्नौद के कांटाफोड़ थाना अंतर्गत गांव में कालाफाटा में कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों से गरीब किसान की 10 एकड़ भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रूपये से अधिक को मुक्त कराया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, एसडीएम प्रिया वर्मा तहसीलदार, एसडीओपी ज्योति उमठ, नागेश्वर पनिका, नायब तहसीलदार अविनाश सुसानिया, थाना प्रभारी कन्नौद शिवमूरत यादव, थाना प्रभारी बागली दीपक यादव, थाना प्रभारी सतवास विक्रांत झंझोट, थाना प्रभारी कांटाफोड महेंद्र गौड़, थाना प्रभारी उदयनगर पतिराम डावरे, चौकी प्रभारी बिजवाड अरविंद भदौरिया तथा थाना कन्नौद, सतवास, उदयनगर, हाटपिपलिया, कांटाफोड़-बागली व पुलिस लाइन के 2 टीआई सहित क़रीब 100 जवानों का बल भी मौजूद था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा बताया कि आज राजस्व विभाग, कन्नौद पुलिस प्रशासन द्वारा थाना कांटाफोड के कालाफाटा गाँव में संयुक्त रूप से नायब तहसीलदार अविनाश सुसानिया के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम कालाफाटा के भूमाफ़िया देपाल सिंह, इक़बाल सिंह और त्रिलोक सिंह द्वारा लगभग 10 एकड़ भूमि (खेत) गरीब आदिवासियों जिनमें कमल कोरकू, कमलाबाई कोरकू तथा गुलाब बाई कोरकू की ज़मीन (खेत) अपने क़ब्ज़े में रखी गई थी जिसे आज राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा मौक़े पर पहुँचकर विधिवत आधार पर गरीब आदिवासियों की अतिक्रमित भूमि (खेत) भूमाफ़िया के क़ब्ज़े से मुक्त कराई गई। भूमाफ़िया देपालसिंह ने नेशनल हाइवे पर स्थित इस भूमि पर अवैध ढंग से ढाबा, गन्ने रस की दुकान व पान चाय की दुकान का धंधा कर अवैध ढंग से कमाई भी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि भू माफिया देपालसिह, इक़बाल सिह तथा त्रिलोकसिह के क़ब्ज़े से 10 एकड ज़मीन मुक्त कराई गई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रूपये है। उन्होंने बताया कि भूमाफ़ियाओं के विरूद्ध यह कारवाई लगातार जारी रहेगी तथा गुण्डों व असामाजिक तत्वों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई लगातार की जावेगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.