बुधवार, 31 मार्च 2021

Video | Dewas - देवास नगर निगम के कर्मचारी ही नहीं लगा रहे मास्क, कैमरा देख कर्मचारी मास्क लगाते पेपर से मुंह छिपाते आए नजर | Kosar Express

 


  • हमारा कौन चालान बनाएगा - निगम कर्मी
  • दीये तले अंधेरा...! अपने ही कर्मचारी नहीं लगा रहे मास्क वहीं निगम आयुक्त लोगों को मास्क लगाने का कह रहे है


देवास। लोगों के बिना मास्क के चालान बनाने वाली नगर निगम खुद नहीं लगा रही मास्क, मास्क  को लेकर लगाकर सख्ती बरती जा रही है और मास्क न लगाने को लेकर सख्ती बरतना सही भी है। अंगूर, तरबूज वाले से लेकर हर दुकान वाले पर चालानी कार्रवाई की जा रही है चालानी कार्रवाई के दौरान विवाद भी हो रहे है। नगर निगम ने आज बैंक के अंदर बैठे कर्मचारियों को मास्क नहीं लगाने पर चालान बनाया। आज हमारी टीम ने नगर निगम के ऑफिस में पहुंच कर देखा तो वहां का नजारा अलग ही देखने को मिला, कई कर्मचारी बगैर मास्क के नजर आये। जब नगर निगम सबके चालान बना रही है तो नगर निगम के खुद कर्मचारी बगैर मास्क अपना कार्य कर रहे थे। कैमरा देख कर कई कर्मचारी एलर्जी का बहाना बनाते हुए मास्क लगाने लगे, वही कोई अपना पेपर से मुंह छिपाते हुए  नजर आये यह नजारा देख कई कर्मचारी तुरंत मास्क लगाने लगे कई कर्मचारियों से पूछने पर उनके द्वारा जवाब दिया गया मुझे एलर्जी है और दूसरे सवाल पर नगर निगम बगैर मास्क वालो के  चालान बना रही है इस पर कर्मचारी ने जवाब दिया हमारा चालान कौन बनाएगा? अब देखना यह है कि निगम आयुक्त इन बगैर मास्क कर्मचारियों का चालान बनवाते है या फिर आम पब्लिक पर ही बगैर मास्क की चालानी कार्रवाई होगी। देखें खास वीडियो।

गुरुवार, 25 मार्च 2021

Video | Dewas - पिता ने दो बच्चों को कुंए में फेंका, फिर खुद को आग लगाकर कर ली आत्महत्या | Kosar Express

 


परिवार कलह के चलते उठाया कदम

देवास। जिले के बरोठा तहसील के ग्राम तोलापुरा में विभत्स कांड आज सुबह हो गया जहां एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों को कुंए में फैंक दिया व खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है की उसकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से मायके गई हुई थी। इस दौरान आज सुबह उसने यह कदम उठा लिया है। वहीं दोनों बच्चों के शवों को कुंए से पुलिस के पहुंचने से पहले ही मृतक के छोटे भाई ने निकाल लिए थे, लेकिन भाई को नहीं बचा सका था। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम किया है व तीनों के शवों को जिला चिकित्सालय देवास पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं बताया जा रहा है की मृतक पिछले कई दिनों से परेशान था की उसकी रिपोर्ट पुलिस नहीं लिख रही है जिस पर उसने यह कदम उठाया है। हांलाकि पुलिस इस बात को लेकर कह रही है की मृतक शराब पीकर पत्नी को मारता था जिसके कारण परेशान होकर उसकी पत्नी मायके गई थी, जिसको लेकर वह थाने पर आता था जहां पुलिस ने कहा था की सर्च वारंट बनवा लो आपकी पत्नी को हम ले आएंगे।

पारिवारिक कलह के चलते एक आदिवासी युवक मुकेश पिता कैलाश परमार रावत निवासी ग्राम तोलापुरा थाना बरोठा ने अपने एक 7 वर्षीय पुत्र व दूसरे 10 वर्ष पुत्र को घर के पीछे कुए में फेंककर स्वंय को आग के हवाले कर दिया। जिसमें तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां तीनों के शवों को देवास जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मामले को लेकर पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है की मृतक मुकेश शराब पीकर उसकी पत्नी आशा को मारता था जिसके कारण परेशान होकर उसकी पत्नी पिता के साथ मायके चली गई थी। जिसको लेकर वह थाने पर आता था जहां पुलिस ने कहा था की सर्च वारंट निकल वालो आपकी पत्नी को हम ले आएंगे। वहीं इसके बाद उसने यह कृत्य किया है।

यह लिखा था मृतक ने डायरी में....

वैसे मृतक ने एक डायरी में लिखा है उसके मुताबिक गांव के एक व्यक्ति अंबाराम पिता नंदराम मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए गत 14 मार्च की देर रात करीब 2 बजे को आया जहां महिला के पति ने देख लिया था। जिसके बाद महिला के पति मुकेश ने शोर मचाया और उसके दोनों बच्चों को उठाया व अंबाराम को पकडक़र पीटा था। वहीं डायल 100 को भी उस दौरान फोन लगाकर बुलाया था। जिसके बाद पति पत्नी बरोठा थाने पर पहुंचे जहां मुकेश की पत्नी आशा ने बताया की उसके साथ अंबाराम ने जबरजस्ती की चिल्लाने पर उसने कहा की चिल्लाई तो गला दबाकर मार दूंगा। मामले को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट लिखी थी लेकिन उसमें भी राजीनामा हो गया था।

दोनों बच्चों को कुंए में फेंक दिया मैं भी आग लगा रहा हूं

मृतक के छोटे भाई ने बताया की उक्त मामले को लेकर मृतक मुकेश भी पिछले आठ दिनों से घर नहीं आया था। आज सुबह प्लास्टिके के पाऊच में पेट्रोल लेकर आया और उसके छोटे भाई रिंकू को कहा की दोनों बच्चों को कुंए में फेंक दिया है और मैं भी आत्महत्या कर रहा हूं, इसके चलते उसका भाई रिंकू जैसे ही घर के पीछे बने कुंए पर गया वैसे ही उसने तत्काल आग लगा ली जब तक गांव वाले उसे बचाते उसकी भी मौत हो गई थी।

बुधवार, 24 मार्च 2021

Video | Dewas - तीन युवक चढ़े महू आर्मी इंटेलिजेंस के हत्थे, फर्जी दस्तावेज बनाकर आर्मी में भर्ती होने आए थे यूपी के युवक | Kosar Express

 


देवास। फर्जी दस्तावेज बनाकर आर्मी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आए यूपी के तीन युवक महू आर्मी इंटेलिजेंस के हत्थे चढ़ गए। इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।



दरसल देवास में आर्मी जवानों की भर्ती के लिए प्रक्रिया आयोजित की गई हैं। जिसमें बड़ी संख्या में युवक दूर दराज से आर्मी में भर्ती होने के लिए टेस्ट देने आ रहें हैं। मगर बुधवार को यहां यूपी के तीन ऐसे युवक टेस्ट देने आए जिन्होंने फर्जी दसतावेज बना रखें थे। अमित कुमार, योगेंद्र व राकेश नामक यह तीनों युवक जांच के दौरान आर्मी इंटेलिजेंस के हत्थे चढ़ गए। इंटेलिजेंस की सूचना पर औधोगिक थाना पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिए है।



पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें रुपए लेकर एक शख्स ने यह दस्तावेज बनाकर उपलब्ध करवाएं थे और उसी ने आर्मी में भर्ती के लिए उन्हें देवास पहुँचाया था। पुलिस को शक हैं कि इसके पीछे कोई गिरोह भी सक्रिय हो सकता हैं, जो रूपए लेकर युवकों को नकली दस्तावेज उपलब्ध कराकर सेना में भर्ती होने का झांसा देते हो।

मंगलवार, 23 मार्च 2021

Dewas - कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए धारा 144 के तहत जारी किए नवीन आदेश, विवाह, सामाजिक, धार्मिक, चल समारोह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में अधिकतम 100 व्यक्ति ही उपस्थित रह सकेंगे - कलेक्टर | Kosar Express

 


  • रैली, जुलूस, गैर फाग उत्सव, मिलन समारोह, मेलों का आयोजन रहेंगे प्रतिबंधित
  • शव यात्रा में 50 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं होंगे


देवास। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री चंद्रमौली शुक्ला ने धारा-144 के तहत नवीन आदेश जारी किए हैं। यह आदेश मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से प्राप्त सुझाव अनुसार जिले में कोविड-19 वायरस बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत् प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी किए हैं। 


जारी आदेश अनुसार क्षेत्र में किसी भी प्रकार की रैली, जुलूस, गैर फाग उत्सव/ जलूस, मिलन समारोह किसी भी प्रकार के प्रदर्शन मेलों का आयोजन धरना आदि का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। खुले मैदान स्थान में आयोजित होने वाले समस्त सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, धार्मिक, खेल मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लेना जरूरी होगी। कलेक्टर श्री शुक्ला ने आदेशित किया है कि सभी दुकानों एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर उनके संचालकों द्वारा मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायेंगे। शासन के निर्देशों का पालन करना एवं करवाना संबंधित प्रतिष्ठान के संचालक का उत्तरदायित्व होगा। सभी संस्थानों के संचालकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए अपने प्रतिष्ठान/ दुकान के आगे (बाहर) दो-दो गज की दूरी पर आवश्यक संख्या में गोले बनवाएंगे।


कलेक्टर श्री शुक्ला ने आदेश दिए हैं कि भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में जारी एडवायजरी के अनुसरण में देश एवं प्रदेश के बाहर से आने वाले नागरिकों को जिला चिकित्सालय द्वारा संचालित कोरोना आईसोलेशन सेंटर में जांच उपरांत ही जिले में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जावेगी। आमजन को सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से चेहरे पर मॉस्क धारण करना अनिवार्य होगा। सभी प्रकार के धार्मिक स्थलों पर संबंधित धार्मिक संस्थान के संचालक, पदाधिकारी या पुजारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए निर्धारित दूरी पर गोले निर्मित किये जाएंगे।


कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि किसी भी विवाह, सामाजिक, धार्मिक, चल समारोह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में अधिकतम 100 व्यक्ति ही उपस्थित रह सकेंगे जिसके लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति लेना जरूरी होगी। किसी भी शव यात्रा में 50 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। उक्त प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन अनिवार्य होगा, किन्तु आवश्यक होने पर विशेष एवं विषम परिस्थिति में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपनी अधिकारिता अंतर्गत संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी से आवश्यक परामर्श कर आवश्यक छूट अनुमति जारी करने के लिए सक्षम प्राधिकारी होंगे। जिसकी पूर्व सूचना जिला दण्डाधिकारी को प्रदान करना आवश्यक होगी ।


दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत यह आदेश एक पक्षीय पारित किया जा रहा है। कोई भी हितबद्ध पक्ष दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (5) के अंतर्गत इस आदेश के विरुद्ध अपनी आपत्ति या आवेदन इस न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी / राजस्व अधिकारी / नगरीय व ग्रामीण निकाय के सक्षम अधिकारी भी सामान्य जन एवं संबंधितों को आदेश की सूचना जारी करेंगे । इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। यह आदेश जारी होने की दिनांक से 02 माह तक प्रभावशील रहेगा ।

Video | Dewas - देवास में गूंजी सायरन की गूंज, सायरन बजाकर की मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील | Kosar Express

 


देवास। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों में जागरूकता लाने के लिए आज देवास में सुबह 11:00 बजे सायरन बजाया गया। इस दौरान 2 गज की दूरी का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण रोकने और मास्क पहनने का संकल्प लिया गया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी जनता के साथ खड़े नजर आए। इस दौरान शहर में फ्लैग मार्च भी निकला।

Video | Dewas - 19 वर्षीय विवाहिता की अपहरण करने के बाद हत्या, रात 2 बजे 6 लोगों ने घर पर अचानक किया था हमला | Kosar Express



देवास। जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम आगरी में 19 वर्षीय विवाहिता की जघन्य रूप से हत्या कर दी गई। मृतिका रानी के पिता निर्भय सिंह गुर्जर के अनुसार बताया गया है की सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजे 6 लोगों ने उनके घर पर अचानक से हमला कर दिया। मृतिका के पिता के साथ भी मारपीट की गई और जिसके बाद लडक़ी को अपहरण करके ले गए। घटना में लडक़ी के पिता को भी गंभीर चोटें आई हैं। आज सुबह पुलिस ने गांव में कुछ दूरी पर लडक़ी के शव को बरामद किया था।


मृतिका के पिता निर्भय सिंह गुर्जर ने बताया की गत वर्ष ही मृतिका का विवाह पास के गांव मेरखेड़ी में हुआ था। घटना के समय लडक़ी अपने मायके में थी। रात 2 बजे के दरमियान कुछ 6 लोग अचानक से घर में घुस गए थे। जिसमें 4 लोगों को वह पहचानते हैं। उन्होनें बताया की उन्हें सभी लोगों ने पीटा और लडक़ी को लेकर वहां से चले गए। सभी लोगों के पास हथियार भी थे जिसमें एक व्यक्ति के पास बंदूक भी थी।


वहीं निर्भय सिंह गुर्जर ने बताया की वे जिनको पहचानते हैं उनमें एक का नाम श्याम, सुरेसिंह, भगवान सिंह थे वहीं दो लोग और थे जिन्हें अंधेरे में पहचान नहीं पाया था। आज सुबह पुलिस आई जिन्होनें लडक़ी के शव को गांव से कुछ दूरी पर से बरामद किया। वहीं लडक़ी को पोस्टमार्टम के लिए देवास जिला चिकित्सालय भेजा गया था, जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले को लेकर पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है और जांच में जुटी है। वहीं खबर लिखे जाने तक एक आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा था, जिससे पूछताछ की जा रही है।

रविवार, 21 मार्च 2021

Dewas - अवैध रूप से वध हेतु ले जाते हुए गोवंश को पकड़ने में थाना नाहर दरवाजा पुलिस को मिली सफलता | Kosar Express

 


देवास। पुलिस अधीक्षक देवास श्री शिवदयाल द्वारा गोवंश वध एवं गोवंश के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था, इसी तारतम्य में आज दिनांक 21 /३/2021 को थाना प्रभारी नहार दरवाजा श्री मुकेश इजारदार ने अपनी टीम को मुखबिर की सूचना की पुष्टि करने हेतु बायपास रोड पर रवाना किया, जहां पहुंचकर थाना नाहर दरवाजा की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए निशानी वाले वाहन का पीछा कर घेराबंदी कर उसे गुजरात ढाबे के सामने बाईपास पर रोका।‌ वाहन नंबर यूपी 80 बीजे 9968 में 10 गाय, 06 बछड़े भरे थे, जो कि गोवंश वध हेतु महाराष्ट्र की ओर ले जाए जा रहे थे, ले जाने वाले के नाम फकीरा पिता सिराजुद्दीन उम्र 31 साल निवासी गोपालपुरा शमशाबाद जिला आगरा उत्तर प्रदेश , रईस पिता मोहम्मद उस्मान उम्र 50 साल निवासी रुनकता जिला आगरा, अशरफ पिता उस्मान उम्र 26 साल निवासी गोपालपुरा शमशाबाद जिला आगरा ।  वाहन को शंकरगढ़ गोशाला ले जाकर गो वंश को मुक्त कराया बाद तीनों आरोपियों के विरुद्ध गोवंश वध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया

थाना नाहर दरवाजा पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में गोवंश वध एवं अवैध परिवहन पर नजर रखी जा कर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।


तरीका वारदात

आरोपीगण शमशाबाद जिला आगरा की तरफ से अवैध रूप से गोवंश को बुरी तरह ठूंस ठूंस कर भरकर वध करने की नियत से  एबी रोड होते हुए महाराष्ट्र तरफ ले जा रहे थे।


जप्त माल

आरोपी गण के पास से 02 मोबाइल एवं ₹4050 , 10 चक्का ट्रक जिसका क्रमांक यूपी 80  बीजे 9968 कीमती लगभग ₹1000000 जिसमें 10 गाय व 06 केड़े जिनकी कुल कीमत ₹111000 है।


सराहनीय कार्य

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक श्री मुकेश इजारद।र,  उप निरीक्षक पीएस दलोदिया, आरक्षक 676 नवदीप, आरक्षक 694 राजेंद्र , आरक्षक उदय प्रताप , आरक्षक चालक संजय का सराहनीय योगदान रहा उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।



शुक्रवार, 19 मार्च 2021

Dewas - शिवा चौधरी के विरुद्ध एक और मामला दर्ज, देवास शहर की अनुपम नगर गृह निर्माण सहकारी संस्‍था पर कर रखा है अवैध कब्‍जा, चौधरी पर पूर्व में भी दर्ज है कई प्रकरण | Kosar Express



देवास। मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा भू-माफियाओ एवं अवैध गतिविधी में लिप्त माफियाओ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत देवास शहर में भू-माफिया शिवा चौधरी के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई है। 


पूर्व में शिवा चौधरी के विरुद्ध कई प्रकरण दर्ज है। आज 19 मार्च को फरियादी रजनीश अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल निवासी 185 भगतसिंह मार्ग देवास द्वारा जमीन पर कब्‍जाकर जमीन की नपती न होने देने व जान से मारने की धमकी के संबंध में लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना औधोगिक क्षेत्र पर धारा 447, 294, 506, 34 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। ग्राम बावडिया जिला देवास में अनुपम नगर ग्रह निर्माण सहकारी संस्‍था के नाम से सर्वे 273/1, 273/2, 273/3, 273/4 कुल रकबा 8.37 एकड है, जिस पर अवैध कब्‍जा कर रखा है

Video | Dewas - कोविड सैम्पल रिपोर्ट के लिए लगी युवाओं की लंबी कतारें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, प्रशासन बना मूक दर्शक | Kosar Express

 


  • अस्पताल के आई.डी.एसपी जिला कार्यालय पर आर्मी भर्ती के लिए पहुंचे युवा कोविड रिपोर्ट लेने के लिए खा रहे धक्के
  • 4 से 5 पुलिसकर्मी मौजूद
  • भीड़ को संभलना पड़ रहा मुश्किल
  • 2 दिन से रिपोर्ट के लिए धक्के खा रहे युवा
  • सैम्पल रिपोर्ट 2 से 3 दिन तक पेंडिंग
  • कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में कल ही है आर्मी की भर्ती
  • सैम्पल रिपोर्ट ना आने से कई आर्मी के युवा होंगे भर्ती से वंछित
  • डॉ.बोले व्यवस्था नहीं, कौन पॉजिटिव कौन नेगेटिव कह नहीं सकते, हालांकि अभी तक नहीं आया कोई पॉजिटिव
  • ऐसे में कई युवा कर सकते है एक दूसरे को संक्रमित
  • एक पॉजिटिव भी बना सकता है कोरोना बूस्टर
  • प्रशासन के सामने उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां प्रशासन वहीं बना रहा मूक दर्शक



देवास। जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के लिए सरकार प्रयासरत है वहीं प्रशासन का अनदेखा रवैया देवास के जिला अस्पताल में मूक दर्शक बना हुआ है। देवास जिले में आर्मी की भर्ती में युवाओं की भीड़ लगी है। वहीं कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आर्मी की भर्ती होने के चलते देवास जिले के कई युवा देवास शहर में आए हुए हैं। आर्मी में भर्ती के पूर्व जिन्हें कोरोना रिपोर्ट देना पड़ रही है। ऐसे में कई जिला अस्पताल के सेक्टर 2 में एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम में मौजूद हैं। जो की भारी तादाद में कोरोना की रिपोर्ट के लिए एमजी अस्पताल के आई.डी.एसपी जिला कार्यालय में है लाइन में सुबह से धक्के खा रहे है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से यहां मात्र 4 से 5 पुलिसकर्मी मौजूद है जो डंडे से डराते है या फिर डांटकर सही लाइन करवा रहे है। आर्मी की भर्ती में पहुंचे युवाओं की भीड़ सैकड़ों की तादाद में है जिसके चलते धक्का-मुक्की आम सी दिखाई पड़ रही है। जिससे पुलिस को भीड़ संभलना मुश्किल पड़ रहा है। 

वही देखा जाए तो 20 मार्च यानी कि कल ही आर्मी की भर्ती है जिसमें युवाओं कल दौड़ लगाना है और युवा इस तरह से यहां पर धक्के खा रहे हैं तो युवा आराम करने की जगह लाइन में लगकर अपनी रिपोर्ट के लिए शुभ मंगल की कामना कर रहे है। ऐसे में सुबह 9:00 बजे से वह रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और यह सिलसिला शाम तक यूंही चलता रहेगा। 

इधर डॉक्टर का कहना है की किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था प्रशासन के द्वारा नहीं कि गयी है। अनावश्यक रूप से यहां पर भीड़ हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिस किसी युवा की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा। लेकिन समझने वाली बात यह है कि इतनी भीड़ में किसी भी युवा को यह नहीं मालूम कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है या नेगेटिव, और ऐसे में एक दूसरे से संक्रमित होने का भय परस्पर बना हुआ है।


देखा जाए तो आर्मी के लिए युवाओं का जोश कोरोना संक्रमण का कारण ना बन जाए जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उससे प्रशासन बेसुध है और मात्र चार पांच पुलिसकर्मी जिसके लिए लगाए गए है। ऐसे में यहां पर कई सवाल उठते हैं। जैसे कि एक पॉजिटिव भी निकलता है तो कोरोना बूस्टर बन सकता है।

गुरुवार, 18 मार्च 2021

Dewas - कल शहर के इन वार्ड क्षेत्रों में नही होगा जल वितरण | Kosar Express

 


देवास। नगर निगम जल प्रदाय शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षिप्रा जल यंत्रालय की 600 एम.एम. डाया पाईप लाईन मे लिकेज होने के कारण कल 19 मार्च (शुक्रवार) को शहर के वार्ड क्रमांक 18, 19, 20, 22, 28, 29, 31, 32, 42 एवं 44 के क्षेत्रो मे जल वितरण नही हो पायेगा।

मंगलवार, 16 मार्च 2021

Video | Dewas - शिवा चौधरी के फार्म हाउस को प्रशासन ने तोड़ा, गुंडा अभियान और भू माफिया के तहत प्रशासन की कार्रवाई | Kosar Express

 

देवास। कांग्रेस नेता शिवा चौधरी के उज्जैन रोड़ स्थित भीमसी गाँव के पास स्थित फ़ार्म हाउस को प्रशासन की टीम ने ज़मीदोज़ किया। इसके पूर्व केदारेश्वर मंदिर के पास नजूल की जमीन पर बना मकान ध्वस्त किया था। कल शिवा चौधरी के खिलाफ अलग अलग थानो में पुलिस ने अलग अलग मामलो में आधा दर्जन से अधिक FIR दर्ज की थी। प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई से भू माफिया और अपराधी तत्वों में हड़कंप मच गया है।

Dewas - कुख्यात बदमाश एवं भूमाफिया शिवा चौधरी के विरुद्ध 7 मामले दर्ज | Kosar Express


  • थाना औघोगिक क्षैत्र एवं कोतवाली पर मामले दर्ज
  • पूर्व में भी बदमाश के विरूद्व 11 प्रकरण दर्ज है।


देवास। म.प्र. शासन द्वारा भूमाफियाओ एवं अवैध गतिविधी में लिप्त माफियाओ के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 12.03.2021 को देवास शहर में भूमाफिया के विरूद्व एक बडी कार्यवाही की गई है। जिसमें भूमाफिया शिवा चौधरी पिता स्व. हीरालाल चौधरी निवासी हैबतराव मार्ग शान्तिपुरा देवास के कब्जे से नावेल्टी चौराहा के पास जूनियर राजवाडे के सामने नजूल की भूमि कुल क्षैत्रफल 1100 स्क्वार मीटर (12000 स्क्वार फीट ) 01 मकान,02 बाडे से अतिक्रमण हटाया व गिराया गया तथा केदारेश्वर मंदिर से भी अवैध कब्जा हटाया व मंदिर से लगी दुकानो को सील किया। जिसकी कुल किमत लगभग 7 करोड रू है। जिला प्रशासन की इस सफल कार्यवाही से शहर वासीयो में संतोष व्याप्त हुआ जिसके चलते कार्यवाही के 48 घंटे के भीतर 7 नई शिकायते सामने आई जिसमें थाना औघोगिक क्षैत्र पर 01 व थाना कोतवाली पर 06 प्रकरण पंजीबद्व किए गए। लगातार माफीया विरूद्व मुहीम में एवं सफल कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारी श्री चंद्रमौली शुक्ला कलेक्टर देवास, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डाॅ. शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन में एसडीएम प्रदीप सोनी, तहसीलदार पूनम तौमर, सीएसपी विवेक सिंह चौहान, डीएसपी किरण शर्मा, थाना प्रभारी औघोगिक क्षैत्र अनिल शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली योगेन्द्र सिंह यादव की मुख्य भूमिका रही।

1- फरियादी गोरव पिता कैलाश कुमार जैन निवासी 90 शालीनी रोड देवास द्वारा अवैध कब्जा करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबध में लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना औघोगिक क्षैत्र पर धारा 384,294,506,34 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।


2- फरियादी राममनोहर पिता बृजेन्द्र दास परमार्थी निवासी छोटी पाती राजबाडा देवास द्वारा अवैध वसुली संबधी लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना कोतवाली पर धारा 384 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।


3- फरियादी शिवनारायण पिता किशोरीलाल मालवीय निवासी गायत्री नगर देवास द्वारा अवैध वसुली संबधी लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना कोतवाली पर धारा 384 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। ।


4- फरियादी दिलीप पिता बालकिशन सोनी निवासी 535 बी राजाराम नगर देवास द्वारा अवैध वसुली संबधी लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना कोतवाली पर धारा 384 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। ।


5-फरियादीया मीता सुर्यवंशी पिता छोगालाल सुर्यवंशी द्वारा 2011 के विचाराधीन संदिग्ध प्रकरण में साक्ष्य बदलने का दबाव व जान से मारने की धमकी संबधी लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर धारा 195ए,506,34 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।


6- फरियादी प्रभुलाल चौधरी पिता स्व. श्री गंगाराम चौधरी निवासी 12/3 शांतिपुरा देवास द्वारा अवैघ कब्जा करने संबधी लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना कोतवाली देवास पर धारा 447,448 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। 


7- फरियादी विकार एहमद शेख निवासी खारी बावडी देवास द्वारा अवैध वसूली संबधी लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना कोतवाली देवास पर धारा 384  भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

मंगलवार, 9 मार्च 2021

Dewas - कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने दो आरोपियों को किया जिलाबदर | Kosar Express

 



देवास। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत दो आरोपियों को जिलाबदर किया है।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने श्रीराम चौधरी पिता औंकारलाल चौधरी उम्र 27 साल निवासी जयश्री नगर थाना सिविल लाईन देवास एवं अर्जुनसिंह पिता देवीसिंह उम्र 25 साल निवासी सम्‍मसखेडी थाना पीपलरावां को तीन माह के लिए जिला बदर किया है। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने आदेश दिया है कि आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर उक्‍त सभी आरोपी जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेंगे।       

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

Video | Dewas - उज्जैन रोड़ चौराहे पर दर्दनाक हादसा, बाइक से जा रहे पति पत्नी को डंपर ने मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत | Kosar Express

 

देवास। उज्जैन चौराहे पर रात में दर्दनाक हादसा हो गया। दो पहिया वाहन से देवास से अपने गांव की ओर जा रहे पति पत्नी को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय ले जाने पर पति पत्नी को डॉक्टर ने मृत घोषित किया। चौबारा धीरा के रहने वाले मृतक का नाम हेमंत सोनी व पत्नी का नाम मीना सोनी है। डंपर सवार मौके से फरार हो रहा था, उपस्थित भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। 100 डायल की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया।

गुरुवार, 4 मार्च 2021

Video | Dewas - अनाज मण्डी के हम्मालों ने रैकी कर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से नगद रूपए सहित बाइक जब्त | Kosar Express

 


अनाज व्यापारी के गल्ले से चोरी किए थे 1 लाख 57 हजार रूपए


देवास। जिले में चोरों के हौंसले बुलंदी पर है आए दिन चोरी की वारदातें होना पुलिस के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। वैसे पुलिस विभाग चोरों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले दिनों जिले के कुछ थाना क्षेत्रों में आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है। इसी के चलते जिले के बरोठा थानांर्तगत ग्यारह दिनों पूर्व अनाज व्यापारी की दुकान से दिनदहाड़े दो अज्ञात आरोपियों ने अनाज व्यापारी की दुकान में रखे गल्ले से 1 लाख 57 हजार रूपए निकाले और फरार हो गए थे। उक्त घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी जिस पर पुलिस ने आरोपियों को चोरी में प्रयुक्त सामाग्रियों के साथ धरदबोचा। पुलिस ने बताया की मुख्य आरोपी अनाज मण्डी में हम्माली का कार्य करता है। जो अन्य साथियों के साथ मिलकर रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने इस प्रकरण में दो आरोपियों को धरदबोचा है।


जिले के बरोठा थाना प्रभारी शैलेन्द्र मुकाती ने बताया की गत दिनों 22 फरवरी 2021 को रामदेव मंदिर चौक स्थित एक अनाज व्यापारी ब्रजेश महाजन पिता जगन्नाथ उम्र 48 साल निवासी रामदेव चौक बरोठा के यहां अज्ञात आरोपियों द्वारा दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां जांच कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बरोठा में अपराध क्रमांक 86/20 धारा 380 भादवि का कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। बरोठा थाना प्रभारी शैलेन्द्र मुकाती ने इस घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने उक्त घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु 2 विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर 2 संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल से घटनास्थल की रैकी करने के उपरांत अनाज व्यापारी के गल्ले से नगदी 1 लाख 57 हजार रूपये लेकर फरार हो गये थे। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से अज्ञात आरोपियों के आने-जाने का मार्ग स्पष्ट किया गया। उक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना, तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से दोनों आरोपियों को चोरी की सामाग्रियों व मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया की इस वारदात में मुख्य आरोपी अनाज मण्डी में हम्माली का कार्य करता है। जो अन्य साथियों के साथ रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है।


यह सामाग्री की आरोपियों से जब्त  

दोनों आरोपियों के पास से 1 लाख 18 हजार 500 रूपये नगदी व घटना में प्रयुक्त हीरो होण्डा मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 41 एनई 2866 सहित कुल 1 लाख 68 हजार 500 रूपये की सामाग्री जब्त की गई है। पुलिस ने बताया की दोनों आरोपियों ने 38 हजार 500 रूपए खर्च किए है जिसकी जानकारी ली जा रही है।


यह है गिरफ्तार आरोपी

1. कृष्णा पिता गोपीलाल कसुमारिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम पिपलौदा द्वारिकाधीश थाना नरवर जिला उज्जैन हालमुकाम जयशिव कालोनी रूपाली होटल के पीछे भोपाल रोड देवास, 2. आरिफ बेग पिता अफजल बेग उम्र 40 साल निवासी महात्मा गांधी कालोनी स्टेशन रोड देवास है। पुलिस ने बताया की इन आरोपियों पर कोतवाली थाना देवास में 4 प्रकरण व सिविल लाइन थाने में 1 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है। 

 

इनका रहा सराहनीय कार्य

उक्त सराहनीय कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कन्नौद) सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी राकेश व्यास, उप पुलिस अधीक्षक किरण कुमार शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरोठा शैलेन्द्र मुकाती, उनि कपिल नरवले, प्रआर मदन मंडलोई, आरक्षक (चालाक) कुलदीप गुर्जर, आरक्षक सुनील रावत थाना बरोठा सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम वर्मा,आरक्षक सचिन चौहान, मआर गीतिका कानूनगों, आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर

सायबर सेल देवास के द्वारा चोरी की वारदात को खुलासा करने में सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

सोमवार, 1 मार्च 2021

प्रेम विवाह करने पर लड़की के भाईयों ने युवक को चौराहे पर चाकू से गोदा, 13 से अधिक बार किए चाकू से वार, ऑनर किलिंग का मामला | Kosar Express

 



देवास। प्रेम विवाह करने पर लड़की के भाईयों ने युवक की चौराहे पर चाकू से गोद कर हत्या कर दी। इंदौर शहर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे मृतक खून में लतपथ रोड़ पर पड़ा हुआ तड़प रहा है। मृतक समीर देवास का रहने वाला है। समीर ने दो महीने पूर्व आरोपी की बहन अलमास से प्रेम विवाह किया था। लड़की के भाई आरोपी अब्दुल अयाज और अब्दुल वकार शाम को समीर को किसी बहाने से चौराहा पर ले कर गए और लगातार 13 से अधिक चाकुओं से वार कर हत्या कर दी और आरोपी फरार हो गए।




रावजी बाजार थाना टीआई सविता चौधरी के अनुसार घटना शाम करीब 6 बजे मोती तबेला स्थित रॉयल कैफे के सामने की है। समीर पुत्र आरीफ निवासी मिर्जा बाखल दो महीने पूर्व आरोपियों की बहन अलमास को भगा कर ले गया था। दोनों ने परिवार की मर्जी के विरुद्ध शादी की थी। समीर आरोपी साले की दुकान पर काम करता था। इसी दौरान उसको आरोपी की बहन अलमास से प्रेम हो गया और वह उसे भगा कर ले गया। आरोपी के रिश्तेदार इस बात को लेकर ताने देते थे। अलमास के पिता की तबियत खराब होने पर रविवार को समीर और अलमास उससे मिलने मोती तबेला आए थे। समीर ने ससुराल में चाय पी और कुछ देर चर्चा करता रहा। थोड़ी देर बाद वकार उसे किसी बहाने से चौराहा पर ले आया। यहां पहले से मौजूद उसका भाई अयाज भी आ गया और दनादन चाकू मारना शुरू कर दिए। आरोपी ने करीब 13 से अधिक बार चाकू के वार किए और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी की मोती तबेला मे चिकन की दुकान है। आरोपी को लगता था पूरे मोहल्ले में इज्जत खराब हो गई। बदला लेने के लिए समीर को चौराहा पर लेकर आए और सबके सामने हत्या कर दी।


लियाकत मिलन दिल्ली में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित | Kosar Express

   


देवास। कालिरमण फाउंडेशन के तत्वावधान में देश की अजिमुश्सान शख्सियतों के  साथ देवास के लियाकत हुसैन मिलन  दिल्ली में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।  दिल्ली के शाह आडिटोरियम हाल में कालिरमण फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र कालिरमण ने लियाकत मिलन को कुश्ती खेल को प्रमोट करने एवं कुश्ती पर अमुख लेख लिखने पर भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया।  श्री मिलन को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित होने पर इष्ट मित्रों ने बधाई दी। श्री मिलन ने कालिरमण फाउंडेशन आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कालिरमण का आभार व्यक्त किया ।