देवास। कालिरमण फाउंडेशन के तत्वावधान में देश की अजिमुश्सान शख्सियतों के साथ देवास के लियाकत हुसैन मिलन दिल्ली में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली के शाह आडिटोरियम हाल में कालिरमण फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र कालिरमण ने लियाकत मिलन को कुश्ती खेल को प्रमोट करने एवं कुश्ती पर अमुख लेख लिखने पर भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया। श्री मिलन को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित होने पर इष्ट मित्रों ने बधाई दी। श्री मिलन ने कालिरमण फाउंडेशन आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कालिरमण का आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.