Friday 19 March 2021

Dewas - शिवा चौधरी के विरुद्ध एक और मामला दर्ज, देवास शहर की अनुपम नगर गृह निर्माण सहकारी संस्‍था पर कर रखा है अवैध कब्‍जा, चौधरी पर पूर्व में भी दर्ज है कई प्रकरण | Kosar Express



देवास। मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा भू-माफियाओ एवं अवैध गतिविधी में लिप्त माफियाओ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत देवास शहर में भू-माफिया शिवा चौधरी के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई है। 


पूर्व में शिवा चौधरी के विरुद्ध कई प्रकरण दर्ज है। आज 19 मार्च को फरियादी रजनीश अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल निवासी 185 भगतसिंह मार्ग देवास द्वारा जमीन पर कब्‍जाकर जमीन की नपती न होने देने व जान से मारने की धमकी के संबंध में लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना औधोगिक क्षेत्र पर धारा 447, 294, 506, 34 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। ग्राम बावडिया जिला देवास में अनुपम नगर ग्रह निर्माण सहकारी संस्‍था के नाम से सर्वे 273/1, 273/2, 273/3, 273/4 कुल रकबा 8.37 एकड है, जिस पर अवैध कब्‍जा कर रखा है

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.