- बीएनपी थाना क्षेत्र आवास नगर मेन रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम को चोरों ने किया तोड़ने का प्रयास
- गैस कटर से काटने का किया गया प्रयास
- पूरी तरह जल गई एटीएम मशीन
- सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
- बीएनपी थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जूटी
- पूर्व में भी हो चूकी है यहां पर चोरी की घटना
देवास। आवास नगर में मेन रोड स्थित एटीएम में बीती रात अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया है। अज्ञात चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया है जिसके कारण एटीएम मशीन पूरी तरह जल चुकी है। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुकी थी। जिसमें तीन लोग दिखाई दे रहे हैं जो कि एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। एटीएम में गैस कटर भी मिला है जिससे एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया।घटना के बाद मौके पर एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, सीएसपी विवेक सिंह चौहान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। वहीं एसपी ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली है। पुलिस आरोपियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है।बताया जाता है कि घटना देर रात की है वहीं पहले भी एटीएम में चोरी हो चुकी है। जिन चोरों को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया था। बैंक एटीएम के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने सूचना बैंक में दी और कितनी राशि गई है अभी उसकी जांच की जा रही है।
मौके पर पहुंचे देवास एसपी डॉ.शिवदयाल सिंह ने बताया कि कोई अज्ञात 2 से 3 चोर एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश कर रहा थे जिसके कारण एटीएम पूरी तरह जल गया है सीसीटीवी खंगाल कर जांच पड़ताल की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.