देवास। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के महत्वपूर्ण कार्यक्रम खुले में शौच से मुक्त में देवास नगर पालिक निगम ने लगातार तीसरी बार ओडीएफ प्लस प्लस का सम्मान प्राप्त किया, तथा इसी के साथ मार्च में होने वाली वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अपने लिये 500 अंक भी सुनिश्चित कर लिये हैं। केन्द्र सरकार के शहरी विकास एवं मंत्रालय की चयनीकृत एजेंसी क्यूसीआई द्वारा शहर में दिसम्बर माह में तीन दिवस तक रहकर ओ.डी.एफ प्लस प्लस का मूल्यांकन किया गया था। जिससे टीम द्वारा शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों, मूत्रालयों, तालाबों, व्यावसायिक क्षेत्रों, स्लम बस्तियों का दौरा कर मापदंडों के अनुसार निरीक्षण किया गया । टीम द्वारा एस.टी.पी. प्लांट का भी भ्रमण किया गया। ट्रीटमेंट प्लांट की सुविधाओं को देखा। देवास शहर से निकलने वाले सीवरेज का उपयोग बिलावली एस.टी.पी. प्लांट में किया जा रहा है उपचारित किए गये जल का पुन: उपयोग गार्डन में पौधों को पानी देने में, सड़क धुलाई में एवं डिवाईडर धुलाई में किया जा रहा है। निगम द्वारा 4 नवीन सामुदायिक शौचालयों का पुन: निर्माण किया गया तथा इन शौचालयों में विकलांग एवं बच्चों हेतु पृथक रूप से सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया। निगम द्वारा अब तक 5030 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया। मापदंडों केे अनुसार 8 उत्कृष्ट शौचालयों को तैयार किया गया। इन सभी शौचालयों में महिलाओं हेतु सेनेट्री पेड की व्यवस्था भी की गई। इन सभी शौचालयों में उपयोग किये गये सेनेटरी पेड को जलाने की व्यवस्था भी की गई। घरों के सेप्टिक टेंक को खाली करने हेतु 2 मैला टेंक की सुविधा प्रदान की जा रही है। सहयोगी संस्थाओं द्वारा नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है कि अपने घरों के सेप्टिक टेंक को 3 वर्ष में एक बार खाली करे इस हेतु जागरूक किया गया था। टीम द्वारा शहर केे नागरिकों से फीडबेक लिया गया । इस बार का परिणाम इस लिये भी अतिमहत्वपूर्ण है, कि इस बार टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। बिना किसी सूचना के क्यूसीआई टीम द्वारा मापदंडों के अनुसार शहर का भ्रमण किया गया। ओडीएफ प्लस प्लस हासिल करने मेेंं शहर के नागरिकों की सहभागिता रही। आगामी सर्वेक्षण को देखते हुए निगम की यह उपलब्धि टीम के लिये उत्साह बढानेे वाली है।
Tuesday 19 January 2021
Dewas - देवास शहर तीसरी बार बना ओ.डी.एफ. प्लस प्लस शहर | Kosar Express
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.