Saturday 16 January 2021

Video | Dewas - कोरोना वैक्सीन को लेकर वैक्सीनेशन की शुरुआत, सफाईकर्मी राकेश कलेशरिया को लगी सबसे पहली वैक्सीन | Kosar Express

 


  • सप्‍ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को लगेगी वैक्‍सीन

देवास। दुनिया का सबसे बड़ा वेक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो गया।कोरोना के खिलाफ़ कोरोना वैक्सीन शहर के जिला अस्पताल और अमलतास अस्पताल में लगाए जा रहे हैं। ढोल धमाके की गूंज के साथ कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का जोरदार स्वागत जिला अस्पताल में किया गया सबसे पहले सफाई मित्र राकेश कलेशरिया को 11.15 मिनिट पर कोरोना वैक्सीन का पहला टिका लगाया गया। राकेश कलेशरिया कोरोना वैक्सीन लगने के बाद बहुत खुश नजर आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें कोई तकलीफ नहीं हो रही है। डॉक्टर ने उन्हें आधे घंटे ऑब्जरवेशन में रखा। अब राकेश को अगला कोरोना का वैक्सीन 28 दिन बाद लगेगा। जिसको लेकर उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा। इस दौरान सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और विधायक गायत्री राजे पवार भी मौजूद थी।  कोरोना का वैक्सीन लगने के बाद सभी ने राकेश का तालियों से स्वागत कर बधाई भी दी। दूसरी डॉ के.के. धूत को लगाई। जिला अस्‍पताल में प्रथम दस में सफाईकर्मी संदीप ठाकुर, डॉ राजेन्‍द्र कुमार शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार गुप्‍ता, डॉ सुनील कुमार तिवारी, स्‍टॉफ नर्स रोसम्‍मा चेरीअन, नर्सिंग सिस्‍टर आर.बी. पांडेकर, डॉ. योगेश तथा डॉ बालचन्‍द्र तिवारी को वैक्‍सीन लगाई। अमलतास अस्‍पताल देवास में पहला टीका डॉ. शर्मिला मित्‍तल को लगाया गया। दूसरा टीका डॉ. शरदचन्‍द्र वानेखेडे तथा तीसरा टीका कृष्‍णपाल सिंह चन्‍देल को लगाया गया। जिला अस्‍पताल में सांसद महेन्‍द्र सिंह सोलंकी तथा विधायक गायत्री राजे पवार ने जिला अस्‍पताल में वैक्‍सीनेशन कार्य भी देखा। जिले में 7 हजार 799 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को प्रथम चरण में वैक्‍सीन लगेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.