Saturday, 16 January 2021

Dewas - जिले में धानीघाटी कंजर डेरे पर आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही | Kosar Express

 



देवास। मुरैना जिले में जहरीली शराब से 20 से अधिक लोगों की मौत के मद्देनजर रखते हुए आबकारी विभाग देवास एवं पुलिस द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान (special drive) चलाया जा रहा है। दिनांक 14.01.2021 को कलेक्टर महोदय  एवं एस पी महोदय द्वारा ली गई मीटिंग में   संवेदनशील स्थानों पर आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे । इसी कड़ी आज दिनांक  15.01.2020 को सहायक  आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सांगर  के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह जादोन  तथा एस डी ओ पी बागली श्री राकेश व्यास के   नेतृत्व में  आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा धानी घाटी कंजर डेरे में कार्यवाही की गई जिसमें घरों एवं डेरे के निकट जंगल से बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी मदिरा एवं लाहन बरामद हुआ जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत पुलिस एवं आबकारी ने 09 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमें एक मोटरसाइकिल, 157 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 8700  लीटर महुआ लाहन , बरामद किया गया महुआ लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया  बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 490000 रुपए है आज की कार्यवाही में थाना प्रभारी हाटपिपल्या पंकज द्विवेदी, थाना प्रभारी बागली जय राम सिंह चौहान, थाना प्रभारी उदय नगर राजाराम वास्कले, नेवरी चौकी प्रभारी लीला सोलंकी आबकारी वृत्त प्रभारी प्रेम यादव, आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, निधी शर्मा, महेश पटेल , डी पी सिंह, एवं पुलिस व आबकारी स्टाफ का विशेष योगदान रहा अवैध मदिरा के विरूद्ध कठोर कार्यवाही जारी रहेगी ।






No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.