- जिले के तीन थाना क्षेत्रों में किए थे अमानत में खयानत करने के अपराध
- दूसरों को किराए पर देकर कमाने का बनाया था जरीया
देवास। नववर्ष में पार्टी के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में म्यूजिक सिस्टम और डीस्को लाईट किराए पर देने वालों से नाम, पता गलत बताकर किराए पर लेने वाले दो आरोपियों ने अमानत में खयानत का कार्य किया। जिसकी शिकायत मिलने पर बीएनपी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाइक व माल सहित गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर बीएनपी थाने पर नगर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की ग्रामीण क्षेत्रों से दो आरोपी म्यूजिक सिस्टम और डीस्को लाईट किराए पर नाम व पता गलत बताकर ले लेते थे, उसके बाद आरोपियों से सामान का मालिक फोन लगाकर सामान मांगने के लिए इन्हें फोन लगाता था तो यह दोनों फोन नहीं उठाते और फोन को बंद कर देते थे। यह दोनों आरोपी पूरे सिस्टम को दूसरों को किराए पर देकर गलत तरीके से व्यापार करते थे। इनकी शिकायत पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार किया है।
माह दिसम्बर 2020 के अन्त व नववर्ष आगमन के लिए पार्टी के नाम से ग्रामीण क्षेत्र के म्यूजिक सिस्टम एवं लाईट आदि उपलब्ध कराने वाले लोगो से नाम पता गलत बताकर किराए से लेकर किराए के सामान सहित गायब हो जाने के लगातार घटित हो रहे अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने आरोपियों को पकडऩे के लिए निर्देश दिए थे। जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, उपपुलिस अधीक्षक किरण शर्मा के निर्देशन में बीएनपी थाना प्रभारी मुकेश इजारदार व उनकी टीम को रविवार देर रात को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिस पर बिना नंबर की पल्सर बाइक से जा रहे दो युवक भुरू उर्फ विशाल पिता दिलीप सिंह देवड़ा 21 वर्ष निवासी ग्राम सिलाखेड़ी और गोविंद पिता कमल ढोली 20 वर्ष निवासी बागरदा को मक्सी रोड बायपास से पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि देवास के आसपास के क्षेत्र से किराए से म्यूजिक सिस्टम लाइट आदि ले जाते थे, फिर मोबाइल नहीं उठा कर या बंद कर लेते थे। बाद में सामान खुद कार्यक्रमों में किराए से दे देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 डीजे म्यूजिक सिस्टम, 4 बड़े स्पीकर,13 डिस्को लाइट, 12 हाईमास्क एलईडी लाइट, दो हैलोजन एवं एक स्टेबलाइजर जब्त किया। इसके साथ ही पल्सर मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की। जब्त सामान की कीमत 3 लाख 25 हजार 400 रुपए बताई गई है।
आरोपियों से यह सामान किया जब्त
दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 डीजे म्यूजिक सिस्टम, 4 बड़े स्पीकर, 13-पार डिस्को लाईट, 12 हाई मास्क एलईडी लाईट, 2 हैलोजन व 1 स्टैबलाईजर कुल मश्रुका जिसकी किमत तीन लाख पच्चीस हजार चार सौ रूपए (3,25,400 रू) का जब्त किया गया। वहीं नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया की उक्त सामान जिसमें बीएनपी थाना सहित थाना बरोठा, टोंकखूर्द, सिविल लाईन क्षेत्रों से अपराधों में गया सामान भी बरामद किया गया है। पूर्व में भी दोनों आरोपी बीएनपी थाने में वर्ष 2018 में लूट के अपराध में गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस ने बताया की आरोपियो से पूछताछ करने पर और भी खुलासा होने की संभावनाएं है।
अलग-अलग दामों के थे म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामाग्री
पुलिस ने बताया की 7 डीजे म्यूजिक सिस्टम की मशीनें जिनकी कीमत एक लाख 15 हजार रू, 4 नग बडे स्पीकर जिनकी कीमत 50 हजार रूपए, पार डिस्को लाईट 13 नग जिनकी कीमत 35 हजार रूपए, हाईमास्क एलईडी लाईट 12 नग जिनकी कीमत 17 हजार 200 रूपए, स्टेप्लाईजर 1 नग जिसकी कीमत आठ हजार रूपए, हेलोजन लाईट 2 नग जिनकी कीमत 200 रूपए एक पलसर मोटर सायकल जिसकी कीमत एक लाख रूपए सहित कुल जब्त मश्रुका जिनकी कीमत 3 लाख 25 हजार 400 रूपए बताई गई है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
म्यूजिक साउंड सिस्टम एवं एलईडी डिस्को लाइट किराए से लेकर गायब होने वाले दो बदमाशों को पकडऩे में बीएनपी टीआई मुकेश इजारदार, सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र कलथिया, अजय साहनी, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक प्रदीप शर्मा, राम प्रताप सिंह चौहान, सैनिक भगवान सिंह बैस की भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.