इन जुआरियों को पुलिस ने दबोचा था
पुलिस ने एकता नगर इटावा में अशफाक के मकान के पास नरेन्द्र पिता राजू लोधी 29 वर्ष निवासी नई आबादी, शादाब पिता यूनुश शेख 30 वर्ष निवासी खारीबावड़ी, सनव्वर खां पिता शुभान खां 32 वर्ष निवासी रविशंकर शुक्ला नगर, राहुल परिहार पिता शिवनारायण उम्र 23 वर्ष निवासी मंगेश पहलवान का मकान, राजवाड़ा नॉवेल्टी चौराहा, वसीक पिता वहीद शेख 30 वर्ष निवासी रविशंकर शुक्ला नगर, मोहम्मद दिलशाद पिता अब्दूल मंसूरी 32 वर्ष निवासी गायत्री और आनंद यादव पिता दिनेश यादव 28 वर्ष निवासी 72 लाला लाजपत राय मार्ग को जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 60 हजार 120 रूपये नकद जब्त किए थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.