Saturday 9 January 2021

Video | Dewas - जुआ खेलते 7 लोगों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार, जुआरियों का निकाला जुलूस, मुखबिर को धमकाना पड़ा मंहगा | Kosar Express



देवास। एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एकता नगर, इटावा में जुआ संचालित होने को लेकर शुक्रवार को सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल पुलिस कप्तान ने सिविल लाइन थाना पुलिस को जुए के अड्डे पर दबिश देने के आदेश दिए थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने 7 जुआरियों को मौके से जुआ खेलते पकड़ा था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जमानत पर छोड़ दिया था। जमानत पर थाने से छूटने के बाद पुलिस को मुखबिरी करने वाले व्यक्ति को आरोपियों ने गाली-गलौज कर धमकाया। जिस पर पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 151 में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया साथ ही आरोपियों का जुलूस सयाजी द्वार से एसडीएम कार्यालय तक निकालकर एसडीएम न्यायालय में पेश किया।



इन जुआरियों को पुलिस ने दबोचा था
पुलिस ने एकता नगर इटावा में अशफाक के मकान के पास नरेन्द्र पिता राजू लोधी 29 वर्ष निवासी नई आबादी, शादाब पिता यूनुश शेख 30 वर्ष निवासी खारीबावड़ी, सनव्वर खां पिता शुभान खां 32 वर्ष निवासी रविशंकर शुक्ला नगर, राहुल परिहार पिता शिवनारायण उम्र 23 वर्ष निवासी मंगेश पहलवान का मकान, राजवाड़ा नॉवेल्टी चौराहा, वसीक पिता वहीद शेख 30 वर्ष निवासी रविशंकर शुक्ला नगर, मोहम्मद दिलशाद पिता अब्दूल मंसूरी 32 वर्ष निवासी गायत्री और आनंद यादव पिता दिनेश यादव 28 वर्ष निवासी 72 लाला लाजपत राय मार्ग को जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 60 हजार 120 रूपये नकद जब्त किए थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.