देवास। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 500 से 1000 तक वसूले जा रहे है। कागजों में कमी बता कर गरीब जनता को परेशान कर रहा है बाबु, वहा पदस्थ बाबू की दादागिरी से परेशान लोगों ने की शिकायत वीडियो में साफ नजर आ रहा है बाबू पैसे लेते हुए दलाल के माध्यम से वसूलता है पैसे जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग रिश्वत लेने का तरीका भी बड़ा अजीब है पहले बाबू अंदर से मना करता है या प्रमाण पत्र नहीं बनेगा इसमें इस कागज की कमी है कल आना परसों आना ऐसे करके पहले दो-तीन चक्कर लगाये जाते है उसके बाद फिर बाहर खड़ा दलाल धीरे से पूछता है फिर दलाल कागज लेकर अंदर जाता है बाबू से बात करता है उसके बाद 5 मिनट में प्रमाण पत्र बाहर आ जाता है दलाल के थ्रू ₹ 500 लिए जाते है। इस संबंध में सीएमएचओ का कहना है मेरे पास पहले भी बहुत सी शिकायतें आई है आप लिखित में शिकायत करो मैं उसे कल ही हटा दूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.