देवास। देवास शहर व क्षिप्रा इस समय बारूद के ढेर पर है। नियमों को ताक पर रखकर कुछ पटाखा व्यापारियों ने शहर की घनी आबादी के बीच ही बिना अनुमति के करोड़ों रुपए का पटाखा दुकानों और गोदामों में स्टाक करके रखा हुआ है। जरा सी चिंगारी शहर के लिए मुसीबत बन सकती है।
प्रशासनिक अधिकारी ने टीम गठित कर कई पटाखों दुकानों पर गोदाम की व दुकान पर स्टॉक की जांच की तहसीलदार पूनम तोमर ने जानकारी देते हुए बताया जांच के दौरान फटाका दुकान से देवी देवताओं के फोटो वाले पटाखे जप्त किए गए साथ ही शहरी क्षेत्र में गोडाउन ना हो इसकी भी हिदायत दी गई। इसी दौरान एक शिकायतकर्ता ने शिकायत करते हुए बताया ग्राम क्षिप्रा में केनरा बैंक के समीप पटाखे की बड़ी दुकान जिसके पीछे गोडाउन बना रखा है उससे क्षिप्रा में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है उसकी भी शिकायत की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.