देवास। भोपाल रोड पर ग्राम खटाम्बा के पास सीमेंट से भरा ट्राला पलटी खा गया। ट्राले के नीचे गुजरात पासिंग GJ38BB5637 दब गई, जिससे कार में सवार व्यक्ति को मौत हो गई। काफी समय के बाद सीमेंट की बोरियों को हटा कर कार को बाहर निकाला गया। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद कार को ट्रैक्टर पर रखकर जिला अस्पताल लाया गया।
रेस्क्यू कर गैस कटर से कार को काटकर कार में फसे व्यक्ति को निकाला गया। मृतक आशीष अग्रवाल की मृत्यु दबने से हो गई है जो एग्रीकल्चर कंपनी में है। बताया जा रहा है कि दिवाली बनाने गुजरात से इटारसी अपने घर जा रहे थे लेकिन देवास दर्दनाक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। एग्रीकल्चर सेल्स कंपनी में रीजनल मैनेजर पद पर कार्यरत थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.