बुधवार, 4 नवंबर 2020

Video | Dewas - पुताई कर रहा मजदूर करंट लगने से हाईटेंशन लाइन खंबे से गिरा, करीब 1 घंटे तक तड़पता रहा मजदूर | Kosar Express


देवास। भोपाल रोड स्थित न्यू देवास कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन के खंबे की पुताई कर रहा सुरेश नामक मजदूर करंट लगने से खंबे से गिर गया, गंभीर रूप से घायल सुरेश मौके पर करीब 1 घंटे तड़पता रहा। मौके पर कोई भी जवाबदार नहीं पहुंचा आखिर हार कर सुरेश के साथी मोटरसाइकिल से उसे महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, गंभीर रूप से घायल होने के कारण यहां इलाज नहीं हो पाया उसे इंदौर रेफर किया गया। वहां कार्य कर रहे दूसरे कर्मचारियों के अनुसार बिजली विभाग ने किसी पंकज को ठेका दिया था उससे किसी गब्बू ने ठेका ले लिया, उसी का कर्मचारी था सुरेश बिजली विभाग से कोई भी अधिकारी इस मामले में जवाब देने के लिए तैयार नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.