देवास। सब्जी लेने आए युवक की सब्जी बेचने वाले ने चाकू से गोद ले हत्या कर दी। मामूली सब्जी की भाव लो ले कर विवाद हुए था। इसी दौरान सब्जी बेचने वाले ने युवक की चाकू से हत्या कर दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती किया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार 4.30 बजेराजेश पिता कालू सिंह पवार निवासी राजाराम नगर सब्जी वाले मनोहर पिता जानकीलाल शर्मा के पास सब्जी लेने गया, मनोहर अपने घर के बाहर ही ठेला लगता है, राजेश ने 25 रुपये की केरी ले ली। 25 रुपये की जगह 20 रुपये देने की बात को लेकर मनोहर और राजेश में विवाद हो गया। विवाद के दौरान मनोहर ने चाकू निकालकर अभी लेने आए राजेश पर हमला कर दिया। जिससे राजेश गंभीर घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस नेे आरोपी मनोहर पिता जानकीलाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.