देवास। प्रशासन के द्वारा शहर में अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई आज से शुरू हो गई है। शहर के भवानी सागर में अवैध रूप से जमे अतिक्रमण को निगम की टीम ने हटाया। इस बीच मौके पर भारी पुलिस बल व निगम की टीम भी मौजूद रही।
पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने कहा था कि अवैध कारोबार पर लगाम लगाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील भी की है कि अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध गतिविधियों के साथ गुंडों के बारे में सूचना दें, सूचना देने वाला का नाम व पहचान गुप्त रखा जाएगा। जिससे अब अवैध कारोबारियों की खैर नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.