देवास। पुलिस अधीक्षक शिवदयाल द्वारा जिले का प्रभार लेते ही देवास जिले में सम्पत्ति सम्बन्ध अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों कि धरपकड़ हेतू विशेष अभियान चलाए जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी ब्रजेश सिंह कुशवाह के निर्देशन पर मुखबीर तंत्रों को सक्रिय किया गया, मुखबीर द्वार सूचना मिली कि सतवास के दो लडके नितिन व निखिल नाम के एक नई मोटर सायकल एचएफ डीलक्स जो चोरी की है बैचने के उदेश्य से अजनास रोड पर घूम यहे है तत्काल वरिष्ट अधिकारी गणों को सूचित कर थाना टीम गठीत कर रवाना कि गयी मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार अजनास रोड पर दो लड़के एक बीना नबंर की एफएच डिलक्स मोटर सायकल से बैठे आये जिन्हे हमराह की मदद से रोककर। उक्त मो०सा० के कागज मागने पर नही होना बताया सख्ती से पूछताछ करते उक्त दोने लडको ने उक्त वाहन थाना सतवास क्षेत्र से चोरी करना बताया दोनो लड़को का नाम पता पूछते अपना नाम निखिल पिता राजेश सेन उम्र 23 साल निवासी सतवास, नितिन पिता रमेश वर्मा उम्र 25 साल निवासी सतवास का होना बताया दौरान पूछताछ मेमोरेण्डम लेते बताया कि यह मोटर सायकल हमने हमारे दोस्तो के साथ मिलकर सतवास बैक के सामने से एंव अन्य मोटर सायकल काटफोड बाजार से,
कनन््नौद बाजार से , एंव इन्दौर से वाहन चोरी कर लाये है जो कि हमने दोस्त के साथ मिलकर उनके घरे मे व हमारे घरो मे छिपा कर रखी है चलो चलकर बरामद करा देते मेमो0 के आधार पर दबिश देते सतवास आलीम उर्फ बल्लू पिता गुडडू उम्र 25 साल निवासी सतवास एंव शुभम पिता बोदंर वर्मा उम्र 32 साल निवासी बागदा सभी के कब्जे से कुल 07 मोटर सायकल वाहन जप्त कर याना लाये वापसी पर इस्तमासा कमांक 02/03.07.2020 धारा 4क,॥02 सीआरपीसी 379 मा0द0वि0 कायम कर जाचं मे लिया गया।
उत्कृष्ठ कार्य हेतू निरी श्री सज्जन सिंह मुकाती थाना प्रभारी थाना खातेगांव, के निर्देशन मे उनि आरसी बिल्लौरे, पउनि विनय सिंह बघेल, पउनि सपना रावत, आरक्षक 570 आंनद जाट , आर0 490 जितेन्द्र तोमर आर0 244 राहुल आर्य, आर0 43 विरेन्द्र चाहान आर० 332 सुनील प्रजापति आर0 521 मनीष मीना, आर0 36 नरेन्द्र, आर0 30 मनीष बायोले की महत्वपूर्ण भूमिका रही है पुलिस अधीक्षक महोदय द्वाया उक्त टीम के उत्साह वर्धन हेतू नगद इनाम देने की घोषणा की है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.