Sunday 12 July 2020

Video | Dewas - शहर में पूरी तरह से लॉक डाउन, बिना मास्क और बेवजह बाहर निकलने वालों पर हुई कार्रवाई | Kosar Express


देवास। प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद जिले भर में भी रविवार के दिन लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। बिना मास्क और बेवजह घूमते लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है।

नगर निगम की टीम ने सख्ती दिखाकर बिना मास्क घूम रहे कचरा गाड़ी के ड्रायवर का भी बनाया चालान

नगर निगम की टीम भी शहर का भ्रमण कर रही है। जो लोग बगैर मास्क के नजर आ रहे हैं, उनके चालान भी बनाए जा रहे हैं। एक ओर जहां नगर निगम की टीम मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है, तो दूसरी ओर नगर निगम की कचरा गाड़ियों में सवार ड्राइवर बिना मास्क के नजर आए। ऐसे में इनकी गाड़िया नगर निगम की टीम द्वारा रोकी गई व चालानी कार्रवाई की गई। शहर में दो पहिया वाहनों पर भी जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे, उन पर भी कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने शहरवासियों से रविवार के लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील की थी। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए इस प्रकार का पूर्ण लॉकडाउन बेहद जरूरी हो गया है। फिलहाल बाजार में लगभग सभी दुकानें बंद हैं। एक तरह से सन्नाटा छाया हुआ है। जो बाजार में नजर आ रहे हैं, वे भी बेहद जरूरी काम होने पर ही निकले हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.