Saturday, 11 July 2020

Dewas - वाहन चोर गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, दो बोलेरो और एक बाइक जप्त | Kosar Express



देवास। थाना क्षेत्र बीएनपी के ग्राम जामगोद से एक जुलाई की रात में बोलेरो वाहन चोरी गया था जिसकी रिपोर्ट फरियादी संतोष नायक ने पुलिस थाना बीएनपी पर की थी , जिस पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । नवागत पुलिस अधीक्षक डॉँ.श्री शिवदयाल ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर आरोपियो की तलाश हेतु निर्देशित किया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में थाना बीएनपी प्रभारी निरीक्षक मुकेश इजारदार एवं टीम ने लगातार संदिग्धी की जानकारी उठायी तथा प्रकरण की चोरी गई बोलेरो वाहन क्र.MP 09CD2661 आरोपी भगवानसिंह पिता राजाराम कीर नि.रोसनाबाद थाना सोनकच्छ एवं धर्मेन्द्र पिता मोतीसिंह कीर नि.जलेरिया थाना सोनकच्छ से जप्त कर आरोपियोस को गिरफ्तार किया । उल्लेखनीय है कि आरोपियो से दिनांक 02.07.2020 की रात को उज्जैन नागझिरी क्षेत्र से चोरी गई अन्य बोलेरो गाड़ी MP13CA0966 भी जप्त हुई है जिसका भी प्रकरण थाना नागझिरी पर दर्ज है । साथ ही एक मोटर सायकल हीरो एच.एफ.डीलक्स MP 09MN2970 भी जप्त हुई है जिसके मौके पर आरोपी कोई कागजात पेश नही कर सका । विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने बारीकी से आसूचना संकलन कर आरोपियो तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है जिसमें ज्ञात हुआ कि ग्राम जलेरिया का अशोक कीर मास्टर माईंड है जो अपने साथियो से क्षेत्र में पिक अप वाहन एवं बोलेरो की चोरी करवाता है । फरार आरोपियो में अशोक कीर नि.जलेरिया ,लाड़सिंह कीर नि.पिपलिया राव थाना भौरांसा एवं बंटी जायसवाल नि.ग्राम मेंडिया थाना हाटपिपलिया जिला देवास की तलाश की गई जो नही मिले । आरोपियो में भगवानसिंह के विरुद्ध थाना सोनकच्छ एवं सावेंर पर चोरी ,बलात्कार आदि के 06 प्रकरण दर्ज है । आरोपी धर्मेन्द्र के विरुद्ध थाना सांवेर एवं हातोद में कुल 03 चोरी के प्रकरण है । इसी प्रकार फरार आरोपी बंटी जायसवाल के विरुद्ध थाना बुधनी ,बेटमा एवं थाना उमरावगंज जिला रायसेन में चोरी एवं अपहरण के प्रकरण दर्ज है । मास्टर माईंड अशोक के विरुद्ध भी थाना सांवेर में प्राणघातक हमला एवं मारपीट तथा थाना बुधनी जिला सीहोर में चोरी का प्रकरण दर्ज है । फरार आरोपी लाड़सिंह के विरुद्ध थाना भौरांसा एवं होंशगाबाद में प्रकरण दर्ज है । शेष फरार आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है एवं गिरफ्तार शुदा आरोपियो से अन्य चोरी के प्रकरणो में पुछताछ की जा रही है । इस कार्यवाही में उनि.रमेश कलथिया ,प्र.आर.66। मनोज पटेल ,आर.298 शिव गुर्जर ,आर.672 महेन्द्र राव ने उल्लेखनीय कार्य किया जिनको पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.