Monday, 13 July 2020

Video | Dewas - गैंग रैप करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकला जुलूस, गुंडा अभियान के तहत तीन आरोपी गिरफ्तार | Kosar Express



देवास। थाना कोतवाली के सामूहिक दुष्कर्म के रिपोर्ट पर नाबालिग अपह्र्ता को बरामद किया था। नाबालिग के कथनों के आधार पर 21 जून को चार आरोपियों को एवं नाबालिग अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। उक्त प्रकरण में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी में रोहित उर्फ काली पिता दशरथ, अजय पिता दशरथ उर्फ मुन्ना एवं विशाल गोस्वामी निवासी भवानी सागर घटना दिनांक से फरार थे।

थाना काेतवाली के महेंद्रसिंह परमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक संतोष वाघेला को एवं दूसरी टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक पवन यादव को कमान दी गई। टीम में सायबर आरक्षक शिवप्रतापसिंह सेंगर को रखा गया। मुखबिर की सूचना पर कानवन जिला धार में दबिश देकर रोहित उर्फ काली उम्र 28 निवासी विक्रम मार्ग भवानी सागर व अजय पिता दशरथ निवासी भवानी सागर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। एक अन्य आरोपी विशाल फरार है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी रोहित उर्फ काली पर दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है।


पुलिस ने गुंडा अभियान में भी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अंकित पिता अशोक कुरावरे निवासी भवानी सागर को पिस्टल व जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया। शुभम पिता राजू चौहान निवासी वासुदेवपुरा, अक्षय पिता दीपक व्यास निवासी प्रेमनगर पार्ट 2 को भी गिरफ्तार किया है। इनके विरूद्ध थाना क्षेत्र में प्रकरण दर्ज है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.