शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

देवास जिले में रविवार को रहेगा पूरी तरह से लॉक डाउन, अनावश्‍यक घुमने वालो पर होगी कार्यवाही | Kosar Express


 


  • कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के लिए पूरी सावधानियां रखें, रविवार को अनावश्‍यक बाहर न निकले 
  • कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने की देवास जिले के सभी नागरिकों से रविवार को अनिर्वाय रूप से घर रहने अपील 

देवास। कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने देवास जिले के नागरिकों से अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए पूरी सावधानियां रखें अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, जरूरत के लिए बाजार और अन्य गतिविधियां शुरू की है। राज्‍य शासन द्वारा एडवायजरी जारी कर बताया गया है कि रविवार के दिन अधिक भीड़ हो जाने और आवश्यक सावधानियाँ नहीं बरती जाने से कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने की दृष्टि से लोगों को घरों से अनावश्यक रूप से बाहर निकलने के लिये हतोत्साहित किया जाना उपयुक्‍त होगा। उन्‍होंने कहा कि इस रविवार विशेष अभियान चलाया जायेगा। यदि कोई व्‍यक्ति बिना मास्‍क के तथा गैर वाजिब कारण के बाजार में घुमता पाया जाता है तो कार्यवाही की जायेगी। वायरस की चेन को रोकने के लिए आवश्‍यक है कि रविवार को सभी नागरिक घर में ही रहे। जब तक कोई अतिआवश्‍यक कार्य न हो घर से न निकले। जिले के सभी नागरिक शासन के निर्देशों का पालन करेंगे और महामारी से लडने में प्रशासन का सहयोग करेंगे। 

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने आमजन से अपील की है कि पर्याप्त सावधानियाँ जैसे 2 गज की दूरी, फेस  मास्क का उपयोग, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक जगहों पर न थूकने और लोगों से हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करने जैसे उपायों पर अमल किया जाए। अभी निरंतर सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.