देवास। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को तीन लोगों ने मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को अमजद पिता भादर शाह निवासी मोमनटोला की किसी बात को लेकर कुछ युवकों से विवाद हो गया था। उसी दिन रात को अजमद के साथ सोनू पिता अजीज शेख, मोनू पिता अजीज शेख और शाहरूख पिता शब्बीर उर्फ उस्ताद रंगरेज निवासी खारीबावड़ी ने मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। जिससे अमजद गंभीर घायल हो गया था। कोतवाली पुलिस ने सोनू, मोनू और शाहरूख के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। अमजद शाह ने बताया कि शुक्रवार को जब नमाज पढने के लिए जा रहा था इसी दौरान मोमनटोला में पुरानी रंजिश के चलते अजमद के साथ सोनू पिता अजीज शेख, पिता अजीज शेख और भाई तेजा ने मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। उसे पैर और हाथ में चोट आई है। कोतवाली पुलिस ने अजमद पिता भादर शाह निवासी मोमनटोला की रिपोर्ट पर सोनू पिता अजीज, पिता अजीज और भाई फैजान पिता अजीज निवासी खारीबावड़ी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है, वहीं अमजद का कहना है कि उसपर चाकू से हमला किया गया है और उसे चोट भी आयी है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.