Sunday, 3 November 2019

Video | Dewas - नकली पुलिस बनकर लाखों की अफरा-तफरी के आरोपी गिरफ्तार, 38 लाख नगद और कार जप्त | Kosar Express

देवास पुलिस की सफलताओं में एक और कड़ी   

देवास। एसपी चंद्रशेखर सोलंकी के कार्यकाल में अपराधों के आरोपियों को गिरफ्तार करने की निरंतर सफलताओं में एक कड़ी और जुड़ गई हैं। 19 अक्टूबर 2019 के सुबह 8 बजे सतना इंदौर चार्टड बस से भोपाल बायपास चौराहा पर अनिल कुमार सोनी को लाखों रुपये नकदी से भरा बैग सहित, नकली पुलिस बनकर उतारने और कार से उज्जैन ले जाकर बैग छीनकर भगा देने वाले आरोपियों को सहयोगियों सहित गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की हैं। घटना का विस्तार से विवरण एसपी श्री सोलंकी ने पत्रकारवार्ता दिया।

सतना के व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में एएसपी जगदीश डाबर के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा तथा सीएसपी अनिलसिंह राठौर के निर्देशन में नाहर दरवाजा टीआई संतोष बाघेला, सिविल लाइंस टीआई योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, टीआई बरोठा ओपी अहीर के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज में एक कार आर्टिगा एमएच 12 पीजेड 4765 संदिग्ध नजर आई। उक्त कार पूणे के पोपट डेडगे के नाम पर रजिस्टर्ड थी। इसी आधार पर वाहन के चालक भावाराम निवासी पूणे और विलास पिता विश्वास माने निवासी पूणे से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने बताया कि महेन्द्र निवासी सिरोही, राजस्थान ने चार्टड बस से अनिल सोनी निवासी सतना को 55 लाख रूपए से भरा बैग लेकर निकलने की सूचना दी थी। पुलिस ने लूट के मामले में मनदीप पिता मनोहरलाल राठौर 34 वर्ष निवासी कमल कालोनी, उज्जैन, योगेश पिता भारतसिंह राठौर 32 वर्ष निवासी भैरूगढ, देवास, सरबजीतसिंह उर्फ सोनू के साथ मिलकर मनदीप पिता मनोहरलाल राठौर निवासी कमल कालोनी उज्जैन,नीलेश पिता हीरालाल धानका निवासी अकपात मार्ग, उज्जैन, नरेश पिता तकेसिंह तोमर 55 वर्ष निवासी त्रिवेणी, उज्जैन, भावाराम पिता हंसराज चौहान 28 वर्ष निवासी राणाजी कालोनी, पुणे और विलास पिता विश्वास माने निवासी विष्ठा सोसायटी,पुणे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 34 लाख नकद, 4 लाख 50 हजार रूपए मनदीप राठौर के बैंक खाते में, आर्टिगा कार, एक मेनपेक वायलेस सेट, 6 मोबाइल जब्त किए है।

इनकी रही भूमिका
लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकडऩे में नाहर दरवाजा टीआई संतोष बाघेला,   सिविल लाइंस टीआई योगेन्द्रसिंह सिसौदिया, बरोठा टीआई ओपी अहीर, आरक्षक जितेन्द्र गोस्वामी, मुकेश सोलंकी, यशंवत, जितेन्द्र पटेल, धर्मराज, शिवप्रतापसिंह सेंगर, सचिन चौहान, प्रदीप शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, भगवती प्रसाद, नीतेश द्विवेदी एंव लखन योगी की भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.