Friday 25 October 2019

Dewas - नकली पुलिस बनकर आये दो बदमाश 9 लाख रूपए से भरा बेग लेकर हुए फरार | Kosar Express



देवास। कार से आए दो लोगों ने पुलिसकर्मी बताकर बस में बैठकर सतना से इंदौर 9 लाख रूपए लेकर जा रहे एक व्यक्ति को भोपाल बायपास पर बस से उतारा और कार में बिठाकर उज्जैन ले गए। साथ ही उसका रूपए से भरा बैग भी छीन लिया। नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

अनिल कुमार पिता स्व. लालचंद सोनी निवासी टिकुरिया, सतना बस से इंदौर जा रहे थे। 9 अक्टूबर को सुबह करीब 8.45 बजे जब बस भोपाल बायपास पहुंची तो कार से आए दो लोगों ने बस को रोका और अनिल सोनी का बस से उतार लिया। एक ने सफेद रंग की शर्ट और दूसरे ने वालाबली रंग की शर्ट पहन रखी शो १ होनों की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच की थी और दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया। अनिल सोनी के पास बैग में 9 लाख रूपए थे। दोनों कार से अनिल सोनी का उज्जेन ले गए और दोनों नकली पुलिसकर्मियों ने बैग छीनकर अनिल कुमार को बस में बिठाकर इंदौर रवाना कर दिया। अनिल सोनी 9 लाख रूपए लेकर सतना से इंदौर किसी पार्टी को भुगतान करने जा रहे थे। जिन दो बदमाशों ने अनिल सोनी का अपहरण कर 9 लाख रूपए छीने है उन्होंने यह भी कहा तेरे सेठ से कहना कि हमने पैमेन्ट ले लिया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी लेने-देने से जुड़ा हुआ मामला है। फिलहाल नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने अनिल काूमार पिता स्व. लालचंद सोनी निवासी टिकुरिया, सतना की रिपोर्ट पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.