Friday 30 August 2019

Video | Dewas - दलिया फैक्ट्री से मुक्त करवाए पांच बंधवा मजदूर | Kosar Express


देवास। उज्जैन रोड़ स्थित पूजा फूड्स कंपनी में नाबालिग बच्चों से काम कराया जा रहा था, बच्चों के परिजन ने जब बाल विकास में शिकायत की तब बाल विकास अधिकारी और महिला आयोग के अधिकारी पूजा फूड्स पहुंचे, वहां पर देखा कि बच्चे काम कर रहे थे उन बच्चों को वहां से छुड़वाया और बच्चों को सीडब्ल्यूसी में रखा गया है व बच्चों का मेडिकल भी कराया जाएगा।


अधिकारियों की टीम ने कंपनी को सील कर दिया है। इस कंपनी में गेहूं से दलिया आटा बनाया जाता है। लगभग 6 माह से नाबालिग बच्चों से काम करवाया जा रहा था, वहीं बच्चों को 6 माह से कुछ भी पैसा नहीं दिए गए। बताया गया इनसे भारी काम भी करवाया जाता था जो अक्सर बडे़ लोग करते हैं, इन्हे खाना भी अंदर कंपनी में ही दिया जाता था। अधिकारियों ने गेहूं और अन्य प्रोडक्ट की सैंपल लिए हैं उन्हें भी जांच के लिए भेजा है ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.