Saturday 31 August 2019

Dewas - एमजी अस्पताल में डॉ.आर. के. शर्मा की गुंडागर्दी, मरीज को देखने से किया इन्कार | Kosar Express





देवास। महात्मा गांधी जिला अस्पताल की अव्यवस्थाएं अखंड है, यहां सत्य, अहिंसा, सेवा के दर्शन मुश्किल से ही होते हैं। डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं रहते और जो मिलते हैं वह मरीज देखने से इंकार करते हुए गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते हैं, आज दिनांक 31 अगस्त 2019 को दोपहर 1बजे एक समाजसेवी अपने मित्र की जांच कराने जिला अस्पताल आए और डॉक्टर को तलाशते हुए डॉक्टर आर.के. शर्मा के कक्ष में पहुंचे तब डॉक्टर ने मरीज को देखने से इंकार किया और सवाल करने पर डॉक्टर भड़क कर गाली- गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। डॉक्टर ने मरीज के साथी को भी धमकी दी। इस संबंध में आर.एम.ओ. को लिखित शिकायत की जाकर, प्रतिलिपि अन्य संबंधितो को भी दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.