गुरुवार, 29 अगस्त 2019

Dewas - जिला अस्पताल से रेबीज के इंजेक्शन गायब, मरीज त्रस्त | Kosar Express


देवास। महात्मा गांधी जिला अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन नहीं हैं और कुत्ते के काटने से प्रभावित परेशान हैं कहने को जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर बड़ी-बड़ी सुविधाओं का दावा और घायल मरीजों से खिलवाड़ भी जारी हैं।                 
कमलनाथ सरकार मरीज और घायलों के लिए बड़ी-बड़ी, लाखों के मुफ्त इलाज की घोषणा और दावे कर रही हैं, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत हैं, शासकीय अस्पतालों की हालत बदतर हैं, दवाइयों के साथ चिकित्सकों की कमी भी मरीजों और घायलों की जिंदगी से खिलवाड़ हैं। देवास जिला अस्पताल सहित जिले में भी रेबीज के इंजेक्शन नहीं हैं जिला प्रशासन और मंत्रियों के निरीक्षण, फटकार, आदेश-निर्देश सब दिखावा साबित हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.