Thursday, 22 August 2019

Video | Dewas - ट्रैफिक आरक्षक ने भाजपा पार्षद से की गाली गलौज, कॉलर पकड़कर कार से नीचे उतारा | Kosar Express


देवास। भाजपा पार्षद और ट्रैफिक आरक्षक का विवाद हो गया, पार्षद का आरोप है कि आरक्षक में उनके साथ गाली गलौज की और कॉलर पकड़कर अभद्रता की। वहीं सूत्रों के अनुसार भाजपा पार्षद ने रेड सिग्नल पार किया था जिस पर आरक्षण ने उनकी कार को रोक दिया इसके बाद विवाद हुआ।

मामला वार्ड क्रमांक 32 के भाजपा पार्षद मनोज राय का है, जिनका स्टेशन रोड चौराहे पर ट्रैफिक आरक्षण से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की बात गाली गलौज और कॉलर पकड़ने तक आ गई। पार्षद के समर्थकों ने मौके पर हंगामा किया और रोड पर चक्का जाम की कोशिश की।

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी एम एस परमार मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया। उसके बाद मनोज राय अपने समर्थकों को ले कर वहां से चले गए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.