देवास। जिले के कलेक्टर महोदय डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन मे कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी श्री नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में कड़ी कार्यवाहियां जारी है इसी कड़ी में कन्नौद तथा खातेगांव व्रत में खातेगांव में हरिजन मोहल्ला, हरण गांव, पलासनी, काकड़ानी, रतनपुर, कन्नौद में कांटाफोड़ चंद्रकेशरडेम, हास्या खेड़ी, बधावा बड़ी कड़ा मैं दबिश दी गयी जिसमे मप्र आबकारी अधिनिययम की धारा 34(1) के तहत कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध किये जिसमे से एवं 07 आरोपियों व्यकितयों को गिरफ्तार कर कारवाई की गई।इन कुल 08 प्रकरणो में कुल 115 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1400 लीटर महुआ लहान बरामद कर जप्त किया गया । महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया। समस्त जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 183000 /- रूपये है। कार्यवाही मे व्रत्त उपनिरीक्षक उमेश कुमार स्वर्णकार एवं प्रधान आरक्षक गोपाल जमींदार, शंकरलाल परते, राजेश जोशी, अशोक सेन एवं सैनिक निरज यादव अनिल चौहान का विशेष योगदान रहा।
इसी कड़ी में आबकारी वृत बागली में अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन एवं संग्रहण के विरुद्ध कार्रवाई उदयनगर क्षेत्र में धोबघट्टा, ईमलीपुरा, उदयनगर, बोरपडाव, पीपरी, किशनगढ़, रातातलाई एवं पुंजापुरा में की गई जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 12 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये जिसमें 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर छोड़ा गया तथा 05 प्रकरण अज्ञात में बनाए गए उक्त कार्यवाही में 35 पाव देशी मदिरा प्लेन, 70 लीटर हातभट्टी मदिरा एवं 1200 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया। महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 7 6500 है। आज की कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी आरक्षक राजेश जोशी, अशोक कुमार सेन, सैनिक किशोर सिसोदिया का विशेष योगदान रहा।अबैघ मदिरा निर्माण विक्रय एवं संग्रह के विरुद्ध कार्यवाही इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.