देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशन में अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि इसी कड़ी में गुरुवार अलसुबह व्रत देवास (ब) प्रतापनगर में दबिश दी गई। दबिश में मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये। जिसमें से 02 आरोपियों शिला पति विनोद तथा राजेश पिता संत को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया। इन दोनों के कब्जे से 15-15 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। प्रतापनगर से ही एक अन्य स्थान से किर्लोस्कर की बाउंडरी के पास से ड्रमों में गड़ा हुआ लगभग 600 लीटर महुआ लहान तथा 01 प्लास्टिक की थैली में रखे पॉलीथिन पाऊचों में से लगभग 25 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरमाद हुई। एक प्रकरण अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया। इन कुल 03 प्रकरणों में कुल 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 600 लीटर महुआ लहान बरामद कर जप्त किया गया । महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया। समस्त जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 71000/- रूपये है। कार्यवाही में उपनिरीक्षक महेश पटेल, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, सैनिक अनिल अकोदिया सम्मिलित थे। अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं संग्रह के विरुद्ध कार्यवाही इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगी।
देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशन में अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि इसी कड़ी में गुरुवार अलसुबह व्रत देवास (ब) प्रतापनगर में दबिश दी गई। दबिश में मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये। जिसमें से 02 आरोपियों शिला पति विनोद तथा राजेश पिता संत को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया। इन दोनों के कब्जे से 15-15 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। प्रतापनगर से ही एक अन्य स्थान से किर्लोस्कर की बाउंडरी के पास से ड्रमों में गड़ा हुआ लगभग 600 लीटर महुआ लहान तथा 01 प्लास्टिक की थैली में रखे पॉलीथिन पाऊचों में से लगभग 25 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरमाद हुई। एक प्रकरण अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया। इन कुल 03 प्रकरणों में कुल 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 600 लीटर महुआ लहान बरामद कर जप्त किया गया । महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया। समस्त जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 71000/- रूपये है। कार्यवाही में उपनिरीक्षक महेश पटेल, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, सैनिक अनिल अकोदिया सम्मिलित थे। अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं संग्रह के विरुद्ध कार्यवाही इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.